जोधपुर एयरपोर्ट के लिए सुविधाओं का विकास 49 एकड़ जमीन पर होगा। इसमें एयरपोर्ट की खुद की 12 एकड़ और वायु सेना स्टेशन की 37 एकड़ भूमि शामिल है। एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग, एनक्लेव बिल्डिंग, सब स्टेशन, एसी प्लांट रूम, पंप रूम का निर्माण होगा। कार पार्किंग, मल्टी लेवल कार पार्किंग, विमान पार्किंग बेस, एप्रेन कंट्रोल टावर, जीएसई एरिया का निर्माण होगा। टैंडर के लिए बोली की अंतिम तारीख 29 अप्रेल है। बोली खुलने की तिथि 6 मई व 31 मई होगी। एयरपोर्ट पर नया निर्माण कार्य इंजीनियरिंग और वास्तु कला के अनुसार मॉडर्न आधार पर होगा।
सर्दियों में आई थी दिक्कत, 18 फ्लाइट व यात्रियों के लिए नहीं बची जगह
बीती सर्दियों में पहली बार जोधपुर एयरपोर्ट के छोटा होने का काफी अहसास हुआ। विंटर शेड्यूल में एक साथ 18 फ्लाइट शुरू होने से टर्मिनल की बिल्ंिडग छोटी पडऩे लग गई थी। यहां तक रन-वे पर विमानों को खड़े होकर एप्रेन तक पहुंचने का इंतजार करना पड़ा। दोपहर में टाइट शेडयूल के दौरान टर्मिनल पर यात्रियों के पैर रखने की जगह नहीं बची। तब यात्रियों ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कई ट्विट किए। इसके बाद एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया की टीम यहां निरीक्षण के लिए आई और समस्या को समझा। उसकी रिपोर्ट पर ही अब एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इसमें सहयोग किया।
बीती सर्दियों में पहली बार जोधपुर एयरपोर्ट के छोटा होने का काफी अहसास हुआ। विंटर शेड्यूल में एक साथ 18 फ्लाइट शुरू होने से टर्मिनल की बिल्ंिडग छोटी पडऩे लग गई थी। यहां तक रन-वे पर विमानों को खड़े होकर एप्रेन तक पहुंचने का इंतजार करना पड़ा। दोपहर में टाइट शेडयूल के दौरान टर्मिनल पर यात्रियों के पैर रखने की जगह नहीं बची। तब यात्रियों ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कई ट्विट किए। इसके बाद एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया की टीम यहां निरीक्षण के लिए आई और समस्या को समझा। उसकी रिपोर्ट पर ही अब एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इसमें सहयोग किया।
कल ही एक यात्री ने किया था ट्विट
जोधपुर एयरपोर्ट से गुरुवार को ही एक यात्री उड्डयन मंत्री सिंधिया को ट्विट करके एयरपोर्ट छोटा होने की बात कही थी।
जोधपुर एयरपोर्ट से गुरुवार को ही एक यात्री उड्डयन मंत्री सिंधिया को ट्विट करके एयरपोर्ट छोटा होने की बात कही थी।