सात मार्च को सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक एयरफोर्स के 148 एयरक्राफ्ट फायर पावर डिस्पले दिखाएंगे। इसमें 109 लड़ाकू विमान होंगे। पहली बार रफाल फाइटर जेट इसमें भाग ले रहे हैं। युद्धाभ्यास सुबह होने से लड़ाकू विमानों से निकलने वाली फ्लेयर्स का रोमांच इस बार संभवत: देखने को नहीं मिलेगा। इसकी फुल ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। इसमें सभी एयरक्राफ्ट जोधपुर, फलोदी, नाल, जैसलमेर उत्तरलाई, आगरा, हिंडन और जालंधर एयर बेस से उड़कर चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में अपने-अपने टारगेट हिट करेंगे।
Airpower: 2022 वायु सेना की ओर से 3 साल में एक बार वायु शक्ति का आयोजन किया जाता है, जिसमें वायुसेना पूरी ताकत के साथ भाग लेती है। इसका मकसद देश में वायु सेना की शक्ति और कौशल का प्रदर्शन करना है। गत वर्ष फरवरी 2019 में वायुशक्ति का आयोजन किया गया था। उस समय कोई बड़ा अतिथि इसमें शामिल नहीं हुआ था। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरी झंडी मिलने के बाद इसके कार्यक्रम में परिवर्तन करके सुबह किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:15 बजे चांधन फील्ड फायरिंग रेंज अपने विशेष विमान से पहुंचेंगे। उनके पहुंचने से पहले सभी लोग अपना स्थान ग्रहण कर चुके होंगे। प्रधानमंत्री के आते ही तीनों सेनाओं के ध्वज और तिरंगा लिए सी-17 हेलीकॉप्टर दर्शक दीर्घा के सामने से गुजरते हुए उनका अभिनंदन करेंगे।
Airpower: 2022 यह होगा युद्धाभ्यास में
- वायुशक्ति में लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स रियल टाइम टारगेट ध्वस्त करेंगे।
- आकाश व अस्त्र मिसाइलों के साथ कई प्रकार के जीपीएस व लेजर गाइडेड बम, राकेट लांचर और हेलीकॉप्टर्स गनों का प्रयोग होगा।
- वायुशक्ति में लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स रियल टाइम टारगेट ध्वस्त करेंगे।
- आकाश व अस्त्र मिसाइलों के साथ कई प्रकार के जीपीएस व लेजर गाइडेड बम, राकेट लांचर और हेलीकॉप्टर्स गनों का प्रयोग होगा।
Airpower: 2022- चांधण फील्ड फायरिंग रेंज में मॉक राडार साइट, यार्ड, आतंकवादी कैंप, रन-वे, ब्लास्ट पेन जैसी साइट बनाकर उस पर टारगेट किए जाएंगे।
- आकाश सहित अन्य मिसाइल का प्रदर्शन होगा। Airpower: 2022- वायु सेना के 148 एयरक्राफ्ट शामिल होंगे।
- 109 लड़ाकू विमान होंगे। इसमें रफाल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, एलसीए तेजस, मिराज:2000, जगुआर, मिग-21 बायसन शामिल है।
- आकाश सहित अन्य मिसाइल का प्रदर्शन होगा। Airpower: 2022- वायु सेना के 148 एयरक्राफ्ट शामिल होंगे।
- 109 लड़ाकू विमान होंगे। इसमें रफाल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, एलसीए तेजस, मिराज:2000, जगुआर, मिग-21 बायसन शामिल है।
Airpower: 2022- ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-17 ग्लोबमास्टर और सी-130 जे हक्र्यूलिस भाग लेंगे।
- एएलएच रुद्र, एमआई-17 हेलीकॉप्टर के अलावा अपाचे और ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर चिनूक पहली बार शामिल होंगे।
- एएलएच रुद्र, एमआई-17 हेलीकॉप्टर के अलावा अपाचे और ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर चिनूक पहली बार शामिल होंगे।