scriptअक्षय तृतीया-आखा तीज : अबूझ सावे पर 42 जोड़े बनेंगे जीवन के हमसफर | Akha Teej 2018 : 42 Couples To Tie Wedding Knot Today | Patrika News

अक्षय तृतीया-आखा तीज : अबूझ सावे पर 42 जोड़े बनेंगे जीवन के हमसफर

locationजोधपुरPublished: Apr 18, 2018 09:54:52 am

Submitted by:

M I Zahir

वैशाख शुक्ल तृतीया बुधवार को आखातीज के रूप में मनाई जाएगी।

Akha Teej 2018: Things You should Donate on Akshaya Tritiya 2018

Akha Teej 2018: Things You should Donate on Akshaya Tritiya 2018

जोधपुर . वैशाख शुक्ल तृतीया बुधवार को आखातीज के रूप में मनाई जाएगी। समूचे मारवाड़ के’अणपूछियाÓ मुहूर्त के दिन शुभ कार्य व दान-पुण्य का फल दीर्घ काल तक अक्षय होने की शास्त्रोक्त मान्यता के चलते विवाह आयोजनों की धूम रहेगी। अबूझ सावे होने की मान्यता के चलते विभिन्न समाज के सामूहिक विवाह भी होंगे जिसमें कुल 42 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।
जीनगर समाज
जोगमाया जीनगर मोहल्ला विकास समिति प्रतापनगर के तत्वावधान में 18 अप्रेल को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समिति अध्यक्ष डायालाल चौहान ने बताया कि विवाह सम्मेलन में 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। सम्मेलन के संचालन के लिए 16 अलग-अलग कमेटियों का गठन कर पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। सचिव ताराचंद गुर्जर ने बताया कि 18 अप्रेल को सवा दस बजे 21 दूल्हों की सामूहिक बारात प्रतापनगर क्षेत्र के संजय गांधी कॉलोनी -ए से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए विवाह स्थल शॉपिंग सेंटर स्थित गरबा पार्क पहुंचेगी। जोधपुर के प्रमुख संतों व धर्मगुरुओं की मौजूदगी में आशीर्वाद समारोह, वरमाला व पाणिग्रहण संस्कार होगा। प्रीति भोज व्यवस्था गुरों का तालाब स्थित पाश्र्वनाथ वाटिका में रखी गई है। सभी जोड़ों को शाम पांच बजे विदाई दी जाएगी। सामूहिक विवाह स्थल पर मंगलवार को पं. सेवाराम के आचार्यत्व में भूमि पूजन व विनायक स्थापना की गई, जिसमें समिति पदाधिकारियों सहित परमानंद चौहान, मुकेश चौहान,ताराचंद गुर्जर, हुकमचंद चौहान, सम्पतलाल चौहान, सत्यनारायण गहलोत, लालचंद सोलंकी, हस्तीमल चौहान,किनया बाई, सरिया बाई,उमंगकंवर, राधादेवी,मधुरानी, इंदुबाला,कमला चौहान और जाली बाई सहित समाज के लोग मौजूद थे।
रांकावत ब्राह्मण समाज
अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में रांकावत ब्राह्मण समाज के नवम सामूहिक विवाह समारोह का बुधवार को चौपासनी स्थित स्काउट गाइड कैम्प स्थल परिसर में आयोजन किया जाएगा। सूर्यनगरी रांकावत ब्राह्मण युवा सेवा समिति जोधपुर के अध्यक्ष गजेंद्र गोरवाल ने बताया कि समारोह में 21 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधेंगे। विवाह समारोह सुबह 7 बजे शुरू होगा। मिलनी कार्यक्रम 9 बजे व बारात निकासी 11 बजे होगी। दोपहर 3 बजे वरमाला कार्यक्रम व पाणिग्रहण संस्कार शाम 4 बजे व विदाई समारोह शाम 7 बजे होगा। आशीर्वाद समारोह में जोधपुर के प्रमुख संत व जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो