मुसीबत के वक्त मरीज के परिजनों को ऐसे लूटते हैं एंबुलेंस चालक, स्टिंग में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
जोधपुरPublished: Jul 05, 2023 10:19:44 am
एंबुलेंस चालक अपनी रेट से पीछे नहीं हटते, चाहे मरीज का परिजन कितना भी मजबूर हो।
जोधपुर। अपनों को बचाने की जुगत में लगे लोगों से एंबुलेंस चालक मनमाने दाम वसूल रहे हैं। एक बार मुंह से जो रेट निकल गया, वह रेट मरीजों के परिजनों को देना ही पड़ता है। एंबुलेंस चालक अपनी रेट से पीछे नहीं हटते, चाहे मरीज का परिजन कितना भी मजबूर हो।