scriptAmbulance drivers charge arbitrary fare, patient's family upset | मुसीबत के वक्त मरीज के परिजनों को ऐसे लूटते हैं एंबुलेंस चालक, स्टिंग में हुआ चौंकाने वाला खुलासा | Patrika News

मुसीबत के वक्त मरीज के परिजनों को ऐसे लूटते हैं एंबुलेंस चालक, स्टिंग में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

locationजोधपुरPublished: Jul 05, 2023 10:19:44 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

एंबुलेंस चालक अपनी रेट से पीछे नहीं हटते, चाहे मरीज का परिजन कितना भी मजबूर हो।

ambulances.jpg
जोधपुर। अपनों को बचाने की जुगत में लगे लोगों से एंबुलेंस चालक मनमाने दाम वसूल रहे हैं। एक बार मुंह से जो रेट निकल गया, वह रेट मरीजों के परिजनों को देना ही पड़ता है। एंबुलेंस चालक अपनी रेट से पीछे नहीं हटते, चाहे मरीज का परिजन कितना भी मजबूर हो।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.