scriptशिवसर पर जुटे स्वयंसेवक, निखर उठा तालाब का सौन्दर्य | Amritam Jalam campaign | Patrika News

शिवसर पर जुटे स्वयंसेवक, निखर उठा तालाब का सौन्दर्य

locationजोधपुरPublished: Jun 02, 2019 03:23:56 pm

Submitted by:

Narayan soni

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कफलोदी. प्राचीन जलस्रोतों के संरक्षण को लेकर राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे अमृतम् जलम् अभियान के तहत रविवार को शहर के प्राचीन जलस्रोत शिवसर तालाब पर श्रमदान किया गया। श्रमदान में शिवसर बचाओ संघर्ष समिति, जेआरएस फाउंडेशन, जेआरडी ग्रुप के कार्यकर्ताओं, नगरपालिका कर्मचारियों व स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी अदा की। स्वयंसेवकों ने कड़ी मेहनत करके तालाब की सूरत बदल डाली। श्रमदान के दौरान शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने प्राचीन जलस्रोतों के संरक्षण का संकल्प भी लिया।

फलोदी. अमृतं जलम अभियान के तहत शिवसर तालाब पर श्रमदान करने पहुचे स्वयंसेवक

फलोदी. अमृतं जलम अभियान के तहत शिवसर तालाब पर श्रमदान करने पहुचे स्वयंसेवक

शिवसर तालाब पर आज सुबह श्रमदान के लिए पंहुचे स्वयंसेवकों ने टीमें गठित करके तालाब के अलग-अलग हिस्सों को चमकाया। इस दौरान तालाब की पाळ पर उगी झाडिय़ों व कचरे, घाटों पर जमा काई, कचरा, मुख्य द्वार व जगह-जगह एकत्रित कचरे, पॉलीथीन बैग आदि को हटाया गया। साथ ही स्वयंसेवकों ने तालाब के घाटों के आस-पास की फर्श पर झाडू़ लगाकर सफाई की। तालाब पर चले इस अभियान से कुछ ही घण्टों में तालाब का सौन्दर्य निखर उठा।
इस अवसर पर समाजसेवी पन्नालाल व्यास, जेआरएस फाउण्डेशन के संयोजक डॉ. दिनेश शर्मा, सम्पत चाण्डा, मुरारीलाल थानवी, रामदयाल थानवी, पार्षद रमेश थानवी, दिनेश शर्मा, झूमरलाल जोशी, जेआरडी सेवा समिति अध्यक्ष रमेश थानवी, एसपी चाण्डा, शिवकुमार व्यास, बंशीलाल छीपा, विजय पालीवाल, जानकीलाल शर्मा, रमणलाल बोहरा, श्रीनाथ थानवी, कमल शर्मा, महेश गुचिया, जेपी थानवी, श्यामलाल माली, पंकज व्यास, राजेन्द्र चाण्डा, जयकिशन सोनी, रविन्द्र नाहटा, मधुकर मोखा, राजेश बोहरा, लालेश बोहरा, संजय बोहरा, अरुण व्यास, महेश जोशी, इन्द्र कुमार जोशी, कंवरलाल चाण्डा, नगरपालिका के जयप्रकाश रंगा, जितेन्द्र लखेश्री, गौतम, अनिल, बालू, राधेश्याम, कमल, अजय, रवि आदि ने श्रमदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो