scriptAnimal feed trailer overturned, driver and helper injured | पशु आहार से भरा ट्रेलर पलटा, चालक-खलासी चोटिल | Patrika News

पशु आहार से भरा ट्रेलर पलटा, चालक-खलासी चोटिल

locationजोधपुरPublished: Jul 05, 2023 12:36:30 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

- आरपीटीसी के बाहर गोलाई में हादसा

,
पशु आहार से भरा ट्रेलर पलटा, चालक-खलासी चोटिल,पशु आहार से भरा ट्रेलर पलटा, चालक-खलासी चोटिल
जोधपुर।
मण्डोर रोड पर राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर आरपीटीसी के बाहर गोलाई में तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें भरा पशु आहार सड़क किनारे बिखर गया। चालक व खलासी के चोटें आईं।
जानकारी के अनुसार पशु आहार खल से भरा एक ट्रेलर अहमदाबाद से सीकर जा रहा था। मंगलवार अल-सुबह आरपीटीसी के बाहर गोलाई में चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रेलर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि चालक और खलासी के हल्की चोटें ही आईं और बड़ा हादसा होने से टल गया।
ट्रेलर में भरी पशु आहार की बोरियां सड़क पर फैल गईं। पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। पशु आहार की बोरियां खाली करवाने के बाद क्रेन की मदद से ट्रेलर सीधा कराया जा सका।
गोलाई की वजह से होते हैं हादसे
आरपीटीसी के बाहर गोलाई हादसे का प्रमुख कारण हैं। गोलाई में तेज रफ्तार होने से वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। वहीं, मध्यरात्रि या अल-सुबह चालक को झपकी आने की वजह से भी गोलाई में हादसे हो रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.