SPORTS--अंकित स्ट्रॉंगमैन व मेधावी स्ट्रॉंवुमन बने
-जिला सतरीय पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता

जोधपुर।
जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ की ओर से मगरा पूंजला माता का थान 80 फीट रोड स्थित न्यू कमाण्डो जिम में 40वीं जिला स्तरीय पुरुष व महिला जूनियर पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अंकित सांखला ने पुरुष वर्ग के 120 किग्रा भार वर्ग में रिकॉर्ड 650 किग्रा व मेधावी गहलोत ने महिला वर्ग के 84 किग्रा भार वर्ग में रिकॉर्ड 302.5 किग्रा की लिफ्ट लगाने पर इन्हें क्रमश: स्ट्रॉंगमैन तथा स्ट्रॉंगवुमन घोषित किया गया। प्रतियोगिता में 39 पुरुष व 6 महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया। संघ सचिव मनोहरसिंह सांखला ने बताया कि विजेता खिलाडिय़ों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
यह रहे परिणाम
पुरुष वर्ग में 53 किग्रा में पीराराम पहले, रविन्द्र परिहार दूसरे व दिव्यांशु वैष्णव तीसरे स्थान पर रहे। 59 किग्रा में लक्ष्मीनारायण पहले व तरुण गहलोत दूसरे, 66 किग्रा में अवधेश सांखला पहले, रिधकरण सिंह दूसरे व राकेश तीसरे, 74 किग्रा में रविन्द्र पहले, विनीत गहलोत दूसरे व पवन भाम्बू तीसरे, 83 किग्रा में शुभम परिहार पहले, जय ओड़ दूसरे व क्रिश जोशी तीसरे, 93 किग्रा में सुनील भील पहले, हितेश दूसरे व वरुण गहलोत तीसरे, 105 किग्रा में महेश कुमार पहले व रौनक सांखल दूसरे, 120 किग्रा में अंकित सांखला पहले, राहुल सोलंकी दूसरे व धीरज पुरोहित पहले स्थान पर रहे।
महिला वर्ग
महिला वर्ग में 43 किग्रा में विपाशा पहले, 47 किग्रा में दिया वैष्णव पहले, 57 किग्रा में सुजैन अली पहले, 63 किग्रा में देशकंवर पहले, 72 किग्रा में निहारिका पहले व 84 किग्रा में मेधावी गहलोत स्थान पर रही।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज