जोधपुर

– मंदिरों में अन्नकूट-छप्पन भोग की धूम

गणेश मंदिर में छप्पन भोग- मंदिरों में अन्नकूट-छप्पन भोग की धूम

जोधपुरNov 29, 2020 / 09:17 pm

Amit Dave

– मंदिरों में अन्नकूट-छप्पन भोग की धूम

जोधपुर।
चांदपोल के बाहर गणेश मंदिर में रविवार को बैकुण्ठ चतुर्दशी के अवसर पर छप्पन भोग व भजनों का आयोजन किया गया। मंदिर प्रवक्ता भानुकुमार दवे ने बताया कि वार्ड नंबर 20 की कांग्रेस प्रत्याशी कुसुमलता श्रीमाली व क्षेत्र की अन्य महिलाओं की ओर से भगवान गणेशजी को छप्पन भोग लगाया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की ओर से भगवान गणेश जी, भगवान शिव के भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में वार्ड 20 की पार्षद सुष्मिता ओझा, कमल अवस्थी, सुमित्रा अवस्थी, विजयलक्ष्मी दवे, पिंकी सोनी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे

हनुमानगढ़ में अन्न्कूट महोत्सव 30 को
तापडिया बेरा गोवर्धन तालाब स्थित श्रीहनुमानगढ़ बालाजी पर्यावरण सेवा संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर हनुमानगढ मंदिर में अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष धर्मसिंह कच्छवाहा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते गाइडलाइन की पालना करते हुए सीमित संख्या में भक्तगण मंदिर में श्रृंगार व फू लमंडली के बाद सुन्दरकांड पाठ करेंगे। इसके बाद 56 भोग लगाया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.