जोधपुर

‘वुमन आनर डे’ के लिए प्रदेशभर में उत्साह, प्रतिदिन आ रहे आवेदन

महिला दिवस के मौके पर राज्यस्तरीय समारोह वुमन ऑनर डे के लिए प्रदेशभर से आवेदन मिलना शुरू हो गए हैं।

जोधपुरFeb 23, 2021 / 08:32 pm

Avinash Kewaliya

‘वुमन आनर डे’ के लिए प्रदेशभर में उत्साह, प्रतिदिन आ रहे आवेदन

जोधपुर। महिला दिवस के मौके पर राज्यस्तरीय समारोह वुमन ऑनर डे के लिए प्रदेशभर से आवेदन मिलना शुरू हो गए हैं। नेक्सेस पीआर की समन्वयक व कार्यक्रम संयोजक कुमुद गौड़ ने बताया कि 6 मार्च को रातानाडा स्थित होटल पार्क प्लाजा में होने वाले कार्यक्रम के लिए 80030-50505 या 2शद्वद्गठ्ठद्धशठ्ठशह्म्ड्ड2ड्डह्म्स्रह्यञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर नि:शुल्क पंजीयन कराया जा सकता है।
कार्यक्रम से जुड़े सुरेश राठी ग्रुप के निदेशक सौरभ राठी ने बताया कि कोरोना ने देश की इकोनोमी की कमर तोड दी, लेकिन भारतीय परिवारों का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। महिलाओं की बचत की आदत ने सहारा दिया। डॉ गुलाम अली कामदार के अनुसार पेंडेमिक के दौरान महिलाओं ने मोर्चा संभाला। आधी आबादी ने चिकित्सा, पुलिस, सफाईकर्मी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, शिक्षिका व नर्सेज के रूप में अपनी सहभागिता निभाईं। फाइनेंस फैडरेशन ऑफ इंडिया के आदर्श शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान महिलाओं ने सेवा को ध्येय वाक्य बनाया। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन के अध्यक्ष ललित गर्ग व कोषाध्यक्ष डॉ दीपक सिंह शेखावत ने कहा कि एक महिला के आगे आने से एक परिवार और बाद में पूरा समाज आगे बढता है। अंश बैटरीज के योगेश सहगल ने बताया कि समारोह में प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, साहित्य, चिकित्सा, फैशन, ब्यूटी, बिजनेस, समाजसेवा व कारपोरेट सेक्टर सहित विभिन्न क्षेत्रों की चयनित महिलाओं का सम्मान किया जाएगा।

Home / Jodhpur / ‘वुमन आनर डे’ के लिए प्रदेशभर में उत्साह, प्रतिदिन आ रहे आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.