scriptकभी आसाराम ने कहा था जल्द होगा बरी, सलमान की रिहाई से कर डाली थी खुद की तुलना | asaram got angry on salman khan bail | Patrika News

कभी आसाराम ने कहा था जल्द होगा बरी, सलमान की रिहाई से कर डाली थी खुद की तुलना

locationजोधपुरPublished: Apr 25, 2018 03:51:01 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

क्या आपको याद है एक बार इसी आसाराम ने खुल्लमखुल्ला कहा था कि वे बरी हो जाएंगे।

verdict on asaram rape case

asaram bapu in hindi, asaram bapu latest news rajasthan patrika, Asaram, asaram in jodhpur court, asaram in jodhpur jail, asaram rape case, hearing of asaram, jodhpur news

जोधपुर . अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में चार साल सात माह से जोधपुर जेल में बंद आसाराम व उसके चार अन्य सेवादारों को बुधवार को फैसला आखिरकार आ गया है। इसमें मुख्य आरोपी आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। फैसले में कहा गया है कि जीवनपर्यंत वे जेल में ही रहेंगे। शेष आरोपी शिल्पी और शरद को भी बीस-बीस साल सहित एक-एक लाख रुपए की जुर्माना राशि की सजा सुनाई गई है। लेकिन क्या आपको याद है एक बार इसी आसाराम ने खुल्लमखुल्ला कहा था कि वे बरी हो जाएंगे। यदि आप भूल रहे हैं तो हम आपको याद दिला देते हैं कि दिसंबर 2015 में कोर्ट में सुनवाई के दौरान आए आसाराम ने ये बात कही थी। जब उन्हें यह मालूम हुआ था कि हिट एंड रन केस में सलमान को बरी कर दिया गया है। तो वे कुछ देर चुप रहने के बाद बोल उठे कि मैंने तो आज तक एक चींटी भी नहीं मारी है। मुझे विश्वास है मैं जल्दी ही बरी हो जाऊंगा। उल्लेखयनीय है कि जब उस साल निचली अदालत से सजा पाए सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी तो आसाराम भड़क गए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान हाईकोर्ट ने उस समय दूसरी बार आसाराम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
आसाराम मामले के इस हाईप्रोफाइल केस में जेल में विशेष कोर्ट बनाया गया था। जिसके बैरक नम्बर दो में बने कोर्ट में सुबह न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने मुख्य आरोपी आसाराम को दोषी करार दिया गया था। इसके साथ ही अन्य तीन आरोपियों पर भी दोष सिद्ध हुए हैं। वहीं अन्य दो को बरी हुए हैं। इस फैसले के आने के बाद पीडि़त पक्ष के परिवार ने राहत की सांस ली है। इसके दूसरी तरफ आसाराम के समर्थक निराश हैं। आसाराम के समर्थकों के हुड़दंग को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। जज की ओर से दोषी करार किए जाने के कोर्ट के फैसले से आसाराम तनाव में आ गए थे।निर्णय आने के साथ ही वह सिर पकड़ कर बैठ गया और खाना खाने से इनकार कर दिया। उसने अपने वकीलों से कहा कि वे कुछ करें। निर्णय आने से पहले तक भगवान का स्मरण करता दिखा आसाराम। जैसे ही उसे दोषी करार दिया व तनाव में आकर मायूस हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के बीच चली बहस के बाद जज वापस कोर्ट निकल गए। इससे पहले आसाराम ने जज के सामने अपने हाथ जोड़ लिए।
वहीं आसाराम मामले की मॉनिटरिंग करने वाले तत्कालीन डीसीपी पश्चिम व वर्तमान में पुलिस अधीक्षक एसीबी अजयपाल लाम्बा ने भी एक संदेश जारी कर न्यायप्रणाली को धन्यवाद दिया है। साथ ही अपने सहयोगियों को इस मामले में निष्पक्ष जांच में जुटकर लगने के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं। हालांकि दोषी करार देने के साथ ही दोनों ही पक्षों की ओर से तीखी बहस शुरू हो गई थी। इस दौरान आसाराम के वकील ने उम्र का तकाजा देते हुए सजा को कम करने की गुहार लगाई थी। दूसरी ओर आश्रम परिसर सूनसान नजर आ रहा है। पाल रोड पर पुलिस के वाहन गश्त कर रहे हैं। फिलहाल आश्रम में शांति है। किसी भी तरह की घटना के समाचार नहीं है। पुलिस का दावा है कि आश्रम में समर्थक नहीं हैं। आश्रम में काम करने वाले लोग ही उसमें मौजूद हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो