scriptJodhpur News: आसाराम की जेल में बिगड़ी तबीयत, AIIMS के सीसीयू में एडमिट | Asaram health deteriorated in jail, admitted to AIIMS CCU | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: आसाराम की जेल में बिगड़ी तबीयत, AIIMS के सीसीयू में एडमिट

Jodhpur News: आसाराम का अप्रेल महीने में आयुर्वेदिक पद्धति से हार्ट का इलाज जोधपुर के निजी हॉस्पिटल में पुणे के एक अस्पताल के डॉक्टर की निगरानी में हुआ था

जोधपुरAug 10, 2024 / 09:01 am

Rakesh Mishra

aashram
Jodhpur News: यौन शोषण के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत पर एम्स लाया गया। इमरजेंसी में डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें सीसीयू में एडमिट किया है। सेंट्रल जेल में आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद एम्स के चार डिपार्टमेंट की ओपीडी में उन्हें दिखाना था, लेकिन तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें सीधा इमरजेंसी ले जाया गया और कार्डियक विभाग के सीसीयू में भर्ती किया गया।

2 महीने बाद बिगड़ी तबियत

गौरतलब है कि आसाराम का अप्रेल महीने में आयुर्वेदिक पद्धति से हार्ट का इलाज जोधपुर के निजी हॉस्पिटल में पुणे के एक अस्पताल के डॉक्टर की निगरानी में हुआ था। उसके बाद आसाराम की हालत में काफी सुधार था। इलाज के डेढ़ महीने बाद फिर से सीने में दर्द की शिकायत पर एम्स में भर्ती किया था। अब 2 महीने बाद फिर सीने में दर्द की शिकायत पर आसाराम को एम्स लाया गया है।
वहीं आसाराम के हॉस्पिटल लाने की सूचना मिलने के बाद उनके अनुयाई एम्स हॉस्पिटल के बाहर पहुंच गए। मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। समर्थकों को रोकने के लिए अस्पताल के सुरक्षाकर्मी और पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात है।

Hindi News/ Jodhpur / Jodhpur News: आसाराम की जेल में बिगड़ी तबीयत, AIIMS के सीसीयू में एडमिट

ट्रेंडिंग वीडियो