scriptinternational yoga day पर अन्य बंदियों के साथ Asaram ने किए योगासन, हंसहंस कर हुए लोटपोट | asaram practiced international yoga day | Patrika News

international yoga day पर अन्य बंदियों के साथ Asaram ने किए योगासन, हंसहंस कर हुए लोटपोट

locationजोधपुरPublished: Jun 21, 2019 05:40:18 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

international yoga day practiced in jodhpur central jail, where rape accused asaram practiced various yoga formations with other prisoners in jail. here he took part in laughing session.

international yoga day in jodhpur

international yoga day पर अन्य बंदियों के साथ Asaram ने किए योगासन, हंसहंस कर हुए लोटपोट

जोधपुर. सूर्यनगरी में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस ( International Yoga Day ) उत्साहपूर्वक मनाया गया। जहां प्रशासन की ओर से बरकतुल्ला खान स्टेडियम में मुख्य आयोजन हुआ। वहीं जोधपुर सेंट्रल जेल में भी प्रहरी के निर्देशन में सुरक्षा कर्मियों सहित बंदियों ने विभिन्न योगासन किए। जिला अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने बताया कि योग दिवस के उपलक्ष्य में कारागार में प्रशिक्षक ललित भारती और सुगनाराम ने योग प्रशिक्षण दिया। वहीं महिला बंदियों को सीनियर योग शिक्षक अलका राठौड़ और कुसुम राठौड़ ने 3 दिवसीय प्रशिक्षण दिया। जेलर जगदीश पूनिया ने बंदियों को योग करने के फायदे बताते हुए प्रतिदिन योग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बंदियों सहित आसाराम ने किए योगासन

सेंट्रल जेल में अन्य बंदियों के साथ यौन शोषण मामले में आरोपी आसाराम ( Asaram ) ने भी योगासन किए। अर्से से अपने शिविरों में प्रवचन करने वाले आसाराम को इस तरह योगासन करते हुए देखते हुए अन्य बंदी भी हैरान रह गए। यहां स्वास्थ्य लाभ के लिए हंसने के दौरान आसाराम ने भी हाथ उठाकर हंसते हुए दिखे। यहां अन्य बंदियों के आगे आसाराम अलग से बैठे हुए देखे जा सकते हैं। अपने प्रवचनों में योग का महत्व बताने वाले आसाराम आज जोधपुर सेंट्रल जेल में योगा का लाभ उठा रहे हैं।
विवादों से आसाराम का नाता
आपको बता दें कि आसाराम सामान्यत: विवादों से जुड़े रहे हैं। उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके खिलाफ दायर याचिकाओं में आसाराम के आश्रम द्वारा अतिक्रमण, 2012 दिल्ली दुष्कर्म पर उनकी टिप्पणी एवं 2013 में नाबालिग लडक़ी का कथित यौन शोषण शामिल हैं। उन पर लगे आरोपों की आंच उनके बेटे नारायण साईं तक भी पहुंची और हाल ही में उसे दोषी करार दिया गया। न्यायालय ने आसाराम को नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी माना और उम्रकैद की सजा सुनाई। जिसके बाद आसाराम जोधपुर जेल की सलाखों के पीछे कैद हैं।
शिवा हो चुका है गायब
आसाराम के प्रमुख सेवादार रहे शिवा का सूचना केंद्र के पास से अपहरण कर ढाई लाख रुपए लूट लिए। वारदात पांच दिन पुरानी बताई जाती है। सेवादार ने उदयमंदिर थाने पहुंचकर एक महिला व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। थानाधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार शिवा ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी अपहरण कर उसे मेरठ के जंगलों में ले जाकर वहां मारपीट की और फिर दिल्ली ले जाकर ढाई लाख रुपए लूट लिए। रिपोर्ट में आसाराम के समर्थक नीरज, शालिनी व एक अन्य पर अपहरण, मारपीट व लूट के आरोप लगाए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो