जोधपुर

एएसआइ ने पाव भाजी खाई, रुपए मांगे तो दिखाया रौब!

– ठेला चालक को धमकाने का संदेश वायरल, डीसीपी ने दिए जांच के आदेश

जोधपुरOct 04, 2019 / 12:50 am

Vikas Choudhary

एएसआइ ने पाव भाजी खाई, रुपए मांगे तो दिखाया रौब!

जोधपुर.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के दूसरे पुलिया के पास ठेले से पाव भाजी खाने के रुपए मांगने पर देवनगर थाने के एएसआइ के रौब दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति चन्द्रा ने जांच के आदेश दे दिए।
वीडियो में एएसआइ दूसरा पुलिया के पास ठेले पर पाव भाजी खाते नजर आ रहा है। वीडियो के साथ संदेश में आरोप लगाया गया है कि एएसआइ ठेले वाले से प्रतिदिन फ्री में पाव भाजी खाता है। ठेला वाला रुपए मांगता है तो उसे रौब दिखाता है। वहां खड़े न रहने देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया। यह वीडियो व संदेश पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति चन्द्रा के पास पहुंचा तो उन्होंने सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) विक्रमसिंह को जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
ठेलाधारक अमरसिंह का कहना है कि एएसआइ आए दिन पाव भाजी खाता है और रुपए मांगने पर धमकाता है। इससे वह काफी परेशान है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.