scriptएटीएम-ओटीपी नम्बर पूछ खाते से चालीस हजार निकाले | ATM-OTP number exceeds forty thousand rupee withdrawl from the account | Patrika News
जोधपुर

एटीएम-ओटीपी नम्बर पूछ खाते से चालीस हजार निकाले

-गंगा विहार निवासी एक व्यक्ति के साथ ठगी

जोधपुरMar 12, 2019 / 09:25 pm

jitendra Rajpurohit

Atm-otp-number-exceeds-forty-thousand-rupee-withdrawl-from-the-account

एटीएम-ओटीपी नम्बर पूछ खाते से चालीस हजार निकाले

जोधपुर. शहर में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे है। अपराधियों ने अब साइबर क्राइम के जरिए लोगों को निशाना बनाना शुरू किया है। आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले अब सामने आने लगे है। एेसा ही एक मामला फिर से सामने आया है। फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एक व्यक्ति ने भदवासिया विद्यालय के पास एक व्यक्ति से मोबाइल पर बात कर एटीएम कार्ड नम्बर के बाद ओटीपी नम्बर जानकर खाते से चालीस हजार रुपए निकाल लिए। महामंदिर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार विद्यालय के पास गंगा विहार निवासी खेमराज पुत्र चंपालाल के मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। खुद को बैंक अधिकारी बताने वाले उस व्यक्ति ने उसे झांसे में ले लिया। बातों में आकर उसने एटीएम के पिन नम्बर बता दिए। फिर मोबाइल में आए ओटीपी नम्बर भी उसे बता दिए। कुछ देर बाद ही उसके बैंक खाते से करीब चालीस हजार रुपए कम हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो