जोधपुर

BANK–एटीएम उगल रहे फटे व रंग लगे नोट

ग्राहकों को मिल रहे फटे-पुराने व रंग लगे नोट

जोधपुरJul 09, 2020 / 07:15 pm

Amit Dave

BANK–एटीएम उगल रहे फटे व रंग लगे नोट

जोधपुर।
सावधान! अगर आप एटीएम से रुपए निकालने जा रहे है, तो सावधान हो जाइये। रुपये निकालते समय आपके हाथ में फ टे-पुराने और रंग लगे नोट आ सकते है। ऐसा ही मामला भीतरी शहर में नवचौकियां स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर आया है। यहां ग्राहकों को फटे-पुराने व रंग लगे नोट मिल रहे है। ब्रह्मपुरी निवासी अध्यापिका ओमकुमारी शर्मा अपने पति के साथ करीब सप्ताह भर पहले नवचौकियां एटीएम से रुपए निकालने गई। एटीएम से उन्होंने जब रुपए निकाले तो उनमें 500-500 रुपए के पांच नोट फटे व रंग लगे हुए मिले। वहीं शिक्षा विभाग से सेवानिवृत लाइब्रेरियन दु्रपदकुमार भी कुछ दिन पहले इसी एटीएम पर रुपए निकालने पहुंचे तो उन्हें भी एटीएम से निकले रुपयों में 500 रुपए के नोट रंग लगे व कुछ नोट टेप से चिपके हुए मिले। इस एटीएम से अन्य ग्राहकों के भी पुराने, रंग लगे व कुछ नोट का एक कोना कटे होने के मामले सामने आए है।

एटीएम में ऐसे नोट नहीं होने चाहिए। अगर ऐसे नोट आए है, तो एटीएम में नगदी डालने वाली प्राइवेट एजेंसी से जानकारी लेंगे। साथ ही, एजेंसी को सही नोट डालने के लिए पाबंद करेंगे।
टीकमसिंह गहलोत, एजीएम

एसबीआइ

Home / Jodhpur / BANK–एटीएम उगल रहे फटे व रंग लगे नोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.