scriptफिर से चल पड़ा ‘रम्मत का दौर | Audience are intrested in Rammt | Patrika News

फिर से चल पड़ा ‘रम्मत का दौर

locationजोधपुरPublished: Jul 05, 2018 12:46:40 am

Submitted by:

Manish kumar Panwar

फलोदी. नवीन साधनों ने जहां एक बार रम्मत के मनोरंजन को धूमिल कर दिया था, वहीं अब रंगमंच के प्रेमियों और कलाकारों ने रम्मत को फिर से जीवंत कर दिया है।

Rammt in phalodi

फिर से चल पड़ा ‘रम्मत का दौर

फलोदी. तकनीक, सूचना प्रोद्यौगिकी और मनोरंजन के नवीन साधनों ने जहां एक बार रम्मत के मनोरंजन को धूमिल कर दिया था, वहीं अब रंगमंच के प्रेमियों और कलाकारों ने मिलकर अब रम्मत को फिर से जीवंत कर दिया है। लिहाजा शहर में रम्मत का रंगमंच लोगों का मनोरंजन करवाकर लोगों को लोक नाट्य से रूबरू करवा रहा है। फलोदी में मारवाड़ के लोक नाट्य ‘रम्मतÓ के आयोजन का दौर फिर से चल पड़ा है। अब 21 जून को लटियाल कला मंच के तत्वावधान में रम्मत कलाकार स्व. बद्रीनारायण थानवी की स्मृति में किले के पास राजा भृतहरि की रम्मत आयोजन होगा। रम्मत के आयोजन को लेकर कलाकारों ने पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया है।
दर्शकों में बढ़ा रम्मत का क्रेज-

पिछले कई सालों से रम्मत का आयोजन नहीं होने व मनोरंजन के अन्य साधनों की बाढ़ आने से लोगों में लोक नाट्य के प्रति रूचि कम हो गई थी। अब फिर से क्षेत्र में रम्मत के आयोजन शुरू हुए तो दर्शक भी जुडऩे लगे और अब रम्मत में रात में बड़ी संख्या में दर्शक पंहुचकर रम्मत के रंगमंच का लुत्फ उठाते हैं। हाल ही में हुए रम्मत के आयोजनों में बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति ने रम्मत के क्रैज को दर्शा दिया है। अब 21 जून को किले के पास होगा राजा भृतहरि की रम्मत का मंचन होगा। जिसको लेकर कस्बेवासी अभी से तैयारियों में जुटे हुए है। साथ ही लोगों में अब रम्मत को लेकर उत्साह भी बना हुआ है।
चार माह में रम्मत के चार आयोजन-
राजस्थान पत्रिका द्वारा 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस पर मारवाड़ के लोक नाट्य रम्मत को लेकर प्रकाशित विशेष कवरेज ‘धूमिल हुआ लोक नाट्य शैली रम्मत का रंगÓ प्रकाशित होने के बाद रम्मत के कलाकारों व लोगों ने रम्मत को जीवंत करने का बीड़ा उठाया। गौरतलब है कि राजा भृतहरि की रम्मत के तीन सफल आयोजन चुके है तथा चौथा आयोजन 21 जून को होने जा रहा है। (निसं)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो