ACB की बड़ी कार्रवाई, बालेसर नगर पालिका चेयरमैन रिश्वत लेते गिरफ्तार, देखें VIDEO
जोधपुरPublished: Aug 26, 2023 12:26:31 pm
एंटी करेप्शन ब्यूरो जोधपुर ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बालेसर नगर पालिका चेयरमैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है
बालेसर। जोधपुर जिले के बालेसर नगर पालिका के चेयरमैन रेवतराम सांखला को भूखंड का पट्टा बनाने की एवज में 65000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी जोधपुर के महानिरीक्षक हरेंद्र कुमार महावर ने बताया कि हापासर निवासी परिवादी अर्जुन सिंह राठौर ने परिवाद पेश कर बताया कि नगर पालिका क्षेत्र बालेसर में उनके पुराने भूखंड का पट्टा बनाने की एवज में चेयरमैन रेवतराम सांखला उनसे 65000 मांग रहे हैं। परिवाद दर्ज कर 24 अगस्त को सत्यापन करवाया।