जोधपुर

भंवरीदेवी प्रकरण में जेल में बंद आरोपी विश्नाराम कर रहा हथियारों की सप्लाई, एक पिस्तौल व 22 कारतूस जब्त

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जोधपुरAug 15, 2018 / 04:13 am

rohit sharma

भंवरीदेवी प्रकरण में जेल में बंद आरोपी विश्नाराम कर रहा हथियारों की सप्लाई, एक पिस्तौल व 22 कारतूस जब्त

जोधपुर.
देश की सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर सेन्ट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। जेल में मोबाइल व सिम पकड़ी जा रही है, इसके बावजूद बंदी बेलगाम हैं। लोहावट थाना पुलिस ने जालोड़ा गांव के पास जांगू बाना रोड पर नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक से एक लोडेड देसी पिस्तौल, मैग्जीन व 22 कारतूस जब्त किए। यह हथियार भंवरीदेवी प्रकरण हार्डकोर आरोपी विश्नाराम ने जेल में बैठै-बैठे मंगवाया था और उसी के निर्देश पर आगे सप्लाई होना था।
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजन दुष्यंत ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर की जा रही नाकाबंदी के दौरान लोहावट थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने जालोड़ा के पास नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध नजर आ रहे मोटरसाइकिल सवार जालोड़ा में सुण्डानगर निवासी अटलबिहारी विश्नोई को रोका और उसकी तलाशी लेने पर लोडेड देसी पिस्तौल, 7.65 एमएम के दस और 25 एमएम बारह बोर बन्दूक के 12 कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आम्र्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अटलबिहारी (20) पुत्र करनाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।
जेल से वाट्सएप कॉल से हथियारों की सप्लाई
दुष्यंत के अनुसार चर्चित भंवरीदेवी प्रकरण में जेल में बंद अपहरण व हत्या का आरोपी हार्डकोर विश्नाराम पुत्र मोहनराम विश्नोई (जालोड़ा) के निर्देश पर जांगू बाना की ढाणी निवासी श्यामलाल पुत्र बीरबलराम विश्नोई ने अटल बिहारी को हथियार की सप्लाइ दी थी। पुलिस ने श्यामलाल की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन वो भूमिगत हो गया। पुलिस को अंदेशा है कि विशनाराम व्हॉट्सएेप कॉल के जरिए जेल से बाहर गुर्गों के सम्पर्क में है।
पूर्व में हथियार बरामद

इस मामले में विशनाराम को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा सकती है। उसके खिलाफ 57 मामले दर्ज हैं। उसका साथी व भंवरीदेवी प्रकरण में बंद कैलाश जाखड़ भी हथियारों की तस्करी में शामिल रहा है। कैलाश के भाई पुखराज से पूर्व में हथियार बरामद हो चुके हैं।

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.