scriptBHARTIYA KISAN SANGH 26 को मनाएगा भारतमाता पूजन दिवस | Bharatiya Kisan Sangh to celebrate Bharat Mata Pujan Diwas on 26th | Patrika News

BHARTIYA KISAN SANGH 26 को मनाएगा भारतमाता पूजन दिवस

locationजोधपुरPublished: Jan 16, 2022 10:46:39 pm

Submitted by:

Amit Dave

-नई कार्यकारिणी गठन के बाद पहली बैठक में जिला प्रभारी नियुक्त किए

BHARTIYA KISAN SANGH  26 को मनाएगा भारतमाता पूजन दिवस

BHARTIYA KISAN SANGH 26 को मनाएगा भारतमाता पूजन दिवस

जोधपुर।
भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश की नई कार्यकारिणी गठन के बाद रविवार को हुई पहली बैठक में संगठन की आगामी वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय बीज प्रमुख कृष्णमुरारी व प्रदेश संगठन मंत्री राजवीर सिंह के मार्गदर्शन तथा प्रदेशाध्यक्ष दलाराम बटेसर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 26 जनवरी को सभी तहसील मुख्यालयों व ग्राम समितियों में भारतमाता पूजन दिवस का कार्यक्रम तय किया गया। बैठक में 11 जनवरी को देशव्यापी आंदोलन के दौरान प्रदेशभर में तहसील मुख्यालयों पर लागत आधारित लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इसमें प्रदेश के 469 तहसील/उपतहसील केंद्रों पर ऐतिहासिक प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम पर संतोष व्यक्त किया गया।

आंदोलन, रचना व संगठनात्मक आयाम की टोली का गठन
बैठक में आंदोलन आयाम के लिए छोगालाल सैनी, बद्रीलाल जाट, तुलछाराम सिंवर, जगदीश कलमण्डा, हीरालाल चौधरी, युवा प्रमुख राजीव दीक्षित। रचनात्मक आयाम के लिए दलाराम बटेसर, पद्मश्री हुक्मीचंद पाटीदार, सुहास मनोहर, रामकुमार खिलेरी, वीरेंद्रसिंह चौधरी, गजानंद कुमावत, करणसिंह। संगठनात्मक आयाम के लिए विनोद धारणिया, प्रवीणसिंह चौहान, मंजू दीक्षित, राममूर्ति, भारती नागर व पुष्करराज को शामिल किया गया।

जिला प्रभारी नियुक्त
बैठक में दलाराम बटेसर सीकर-बाड़मेर, प्रवीणसिंहचौहान अलवर-उदयपुर, विनोद धारणिया चुरू-बीकानेर, छोगालाल सैनी टोंक-जयपुर, बद्रीलाल जाट भीलवाड़ा-टोंक, तुलछाराम सिंवर जोधपुर-नागौर-जयपुर, जगदीश कलमण्डा करौली-कोटा, मंजू दीक्षित व राजीव दीक्षित भरतपुर-धौलपुर, वीरेन्द्रसिंह चौधरी दौसा-अजमेर, शिवराज पुरी टोंक-बूंदी, गजानंद कुमावत सवाईमाधोपुर-करौली, हीरालाल चौधरी झुंझुनूं-अजमेर, रामकुमार खिलेरी श्रीगंगानगर-चुरू, सुभाष मनोहर जयपुर-चित्तौड़, राममूर्ति मीणा बारां-झालावाड़ व भारती नागर को कोटा-बूंदी जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ विशेष आमंत्रित सदस्य कैलाश गंदोलिया, जोधपुर प्रांन्त संगठन मंत्री हेमराज, चित्तौड़ प्रान्त संगठन मंत्री परमानंद, जयपुर प्रान्त महामंत्री सांवरमल सालोट भी उपस्थित थे।
——–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो