जड़ी-बुटियां, घी है खुराक
भीम 4 हजार लीटर ब्रीड क्षमता का बुल है। इसके लालन-पालन तथा खानपान के साथ इसके निर्धारित रूटीन का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसकी देखभाल, व्यायाम और दैनिक दौड़ आदि अभ्यास के लिए दो व्यक्ति अलग से रखे हुए है। पौष्टिक और बिना रासायनिक खाद से उपजाई घास के साथ इसे समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श से जड़ी-बूटियां, घी आदि दिए जाते है ताकि इसकी हष्ट-पुष्टता बनी रहे।
भीम 4 हजार लीटर ब्रीड क्षमता का बुल है। इसके लालन-पालन तथा खानपान के साथ इसके निर्धारित रूटीन का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसकी देखभाल, व्यायाम और दैनिक दौड़ आदि अभ्यास के लिए दो व्यक्ति अलग से रखे हुए है। पौष्टिक और बिना रासायनिक खाद से उपजाई घास के साथ इसे समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श से जड़ी-बूटियां, घी आदि दिए जाते है ताकि इसकी हष्ट-पुष्टता बनी रहे।
----
मालिक के पास वर्तमान में 40 गौवंश भारतीय स्टेट बैंक में सहायक महाप्रबन्धक के पद से सेवानिवृत नंदी के मालिक बिरदीचंद माली ने बताया कि थारपारकर नस्ल के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से सेवानिवृति के बाद इन्द्रोका में एक फार्म हाउस में थारपारकर के संवर्धन के लिए कार्य किया। लगभग 4-5 वर्ष पूर्व मात्र 5 गौवंश से शुरुआत करने के बाद वर्तमान में इनके पास 40 गौवंश है। माली चाहते है कि उनकी तरह ही आसपास की ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोग थारपारकर नस्ल का पालन-पोषण कर इसके संवर्धन हेतु प्रयास करे
मालिक के पास वर्तमान में 40 गौवंश भारतीय स्टेट बैंक में सहायक महाप्रबन्धक के पद से सेवानिवृत नंदी के मालिक बिरदीचंद माली ने बताया कि थारपारकर नस्ल के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से सेवानिवृति के बाद इन्द्रोका में एक फार्म हाउस में थारपारकर के संवर्धन के लिए कार्य किया। लगभग 4-5 वर्ष पूर्व मात्र 5 गौवंश से शुरुआत करने के बाद वर्तमान में इनके पास 40 गौवंश है। माली चाहते है कि उनकी तरह ही आसपास की ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोग थारपारकर नस्ल का पालन-पोषण कर इसके संवर्धन हेतु प्रयास करे