scriptBig news related to accused of Bhanwaridevi case, know what's matter | भंवरीदेवी प्रकरण के आरोपी से जुड़ी बड़ी खबर, जानें क्या है मामला | Patrika News

भंवरीदेवी प्रकरण के आरोपी से जुड़ी बड़ी खबर, जानें क्या है मामला

locationजोधपुरPublished: Jul 23, 2023 12:30:27 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

- आइजी रेंज ने 25 हजार से बढ़ाकर इनामी राशि 40 हजार की, दो साल से है फरार

भंवरीदेवी प्रकरण के आरोपी से जुड़ी बड़ी खबर, जानें क्या है मामला
भंवरीदेवी प्रकरण के आरोपी से जुड़ी बड़ी खबर, जानें क्या है मामला
जोधपुर।
बहुचर्चित भंवरीदेवी प्रकरण का एक आरोपी जमानत पर छूटने के बाद अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है। उसके खिलाफ दो साल में आठ मामले दर्ज हो चुके हैं और अभी तक पकड़ से दूर है। पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर जयनारायण शेर ने इनामी राशि 25 हजार से बढ़ाकर अब 40 हजार रुपए कर दी।
पुलिस ने बताया कि लोहावट थानान्तर्गत जालोड़ा गांव में सुण्डानगर निवासी विशनाराम पुत्र मोहनराम बिश्नोई हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर है। जो आठ मामलों में वांछित है। विशनाराम को पकड़वाने अथवा उसके संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले के लिए एसपी धर्मेन्द्रसिंह यादव ने गत 9 जून को 25 हजार रुपए इनाम घोषित किया था। इसके बावजूद वह पकड़ में नहीं आ सका। ऐसे में उस पर इनामी राशि बढ़ाने की अनुशंषा की गई। तब आइजी रेंज जयनारायण शेर ने इनामी राशि बढ़ाकर 40 हजार रुपए की।
पुलिस पर फायरिंग व हमले के आठ मामलों में फरार
एसपी धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि विशनाराम आठ मामलों में फरार है। इनमें से चार जानलेवा हमले व फायरिंग के हैं। वह देचू थाने के चार, चाखू, लोहावट, बाप व फलोदी थाने के एक-एक मामले में फरार है। गौरतलब है कि आरोपी विशनाराम भंवरीदेवी प्रकरण में आरोपी है और जमानत पर है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.