scriptराजस्थान पत्रिका ने जोधपुर में खोले बर्ड वॉचिंग के नए आयाम, प्रवासी पक्षियों ने किया दर्शकों को रोमांचित | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान पत्रिका ने जोधपुर में खोले बर्ड वॉचिंग के नए आयाम, प्रवासी पक्षियों ने किया दर्शकों को रोमांचित

7 Photos
5 years ago
1/7

जोधपुर. दुर्लभ प्रजातियों के प्रवासी पक्षियों के सतरंगी संसार से शहर के लोगों और छात्र-छात्राओं को रूबरू करवाने के लिए सोमवार सुबह राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम की ओर से बर्ड फेयर का आयोजन किया गया। फोटो : मनोज सैन

2/7

जोधपुर के आसपास के तालाबों पर शीतकालीन प्रवास पर आने वाले दुर्लभ प्रवासी पक्षियों की दुनियां से रूबरू होने का शहरवासियों के लिए यह पहला अवसर रहा। फोटो : मनोज सैन

3/7

बर्ड फेयर को लेकर शहर की प्रमुख शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों का हुजूम उमड़ा। प्रवासी पक्षियों का संसार देखने लिए शहर के तीन प्रमुख जलाशयों का चयन किया गया है जहां पक्षी विशेषज्ञ और वैज्ञानिक दर्शकों को पक्षियों की प्रजाति और अन्य जानकारी देने में सहयोग किया। फोटो : मनोज सैन

4/7

इस दौरान कलक्टर राजपुरोहित ने बच्चों को संबोधित करते हुए बर्ड वॉचिंग की हॉबी के बारे में जानकारी देते हुए वन्यजीवों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। फोटो : मनोज सैन

5/7

बर्ड फेयर के तहत कायलाना रोड स्थित अखेराज तालाब, माचिया पार्क में कायलाना रपट और गौरेश्वर तालाब के आसपास पक्षी अवलोकन की व्यवस्था की गई है। यहां विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षियों का कलरव देख विद्यार्थी हैरान रह गए। फोटो : मनोज सैन

6/7

तालाब में इन दिनों पेलिकन, ब्लेक विंड स्टील्ड, ग्रेटर कार्मोरेन्ट, कॉमन कूट, स्पॉट बिल, पाइड मैना, पर्पल मुरहेन, नार्दन पिन्टेल, पाइड किंग फिशर, पोचर्ड, कॉमन पोचर्ड, शॉवलर, व्हाइट ब्रस्टेड वाटर हेन, ग्रीन बी-ईटर, नाइट हेरोन, ग्रे हेरोन, पॉण्ड हेरोन विचरण कर रहे हैं। फोटो : मनोज सैन

7/7

इस अवसर पर वन्यजीव संरक्षण को संबंधित संस्थानों सहित कई स्कूली बच्चे पक्षियों का सतरंगी संसार देखकर अभीभूत हो गए। फोटो : मनोज सैन

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.