scriptजोधपुर जिले में बर्ड फ्लू मामलों पर लगा विराम | Bird flu cases stopped in Jodhpur district | Patrika News

जोधपुर जिले में बर्ड फ्लू मामलों पर लगा विराम

locationजोधपुरPublished: Dec 04, 2021 02:04:36 pm

Submitted by:

Nandkishor Sharma

पशुपालन और वन विभाग ने ली राहत की सांस,
शीतकाल तक प्रभावित क्षेत्रों में बरती जाएगी सर्तकता

जोधपुर जिले में बर्ड फ्लू मामलों पर लगा विराम

जोधपुर जिले में बर्ड फ्लू मामलों पर लगा विराम

पशुपालन और वन विभाग ने ली राहत की सांस,

शीतकाल तक प्रभावित क्षेत्रों में बरती जाएगी सर्तकता

जोधपुर. जोधपुर जिले के विभिन्न जगहों पर शीतकालीन प्रवास पर आने वाले हजारों मेहमां पक्षी कुरजां में फैली बर्ड फ्लू की बीमारी से मौत के मामलों में लगातार गिरावट से पशुपालन और वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। पिछले दस दिनों से बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत से जुड़ा एक भी मामला सामने नहीं आया है। जोधपुर जिले के विभिन्न जलाशयों पर 6 नवम्बर से ही बड़ी संख्या में मृत कुरजां मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन जांच में पक्षियों में एवियन इन्फ्लूएंजा डिटेक्ट होने के बाद प्रोटोकॉल के तहत कुरजां का रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर मृत पक्षियों के निस्तारण की कार्रवाई पूरे प्रोटोकॉल के साथ शुरू की गई थी।
जोधपुर जिले में 292 कुरजां की मौत जोधपुर जिले में 6 नवम्बर से 23 नवम्बर के मध्य जलाशयों के आसपास 236 कुरजां पक्षी मृत अवस्था में और 57 गंभीर घायल अवस्था में मिले जिनमें से उपचार के समय 56 की मौत हो गई। रमेश कुमार मालपानी, डीएफओ, वनविभाग जोधपुर
23 नवम्बर से नहीं एक भी मामला

जोधपुर जिले में 23 नवम्बर से एक भी कुरजां पक्षी मृत अवस्था में नहीं मिला है। पशुपालन और वनविभाग पूरी तरह से सतर्क है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में लगातार नजर रखी जाएगी। ग्रामीणों से भी मृत पक्षियों के मिलने पर उसका निस्तारण नहीं कर वनविभाग, पुलिस अथवा पशुपालन विभाग को सूचित करने को कहा गया है। जेपी नंदवानी, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग जोधपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो