scriptशहरों में भी रात्रि विश्राम करते हैं ब्लैक हेडेड आइबिस | Black headed ibis in cities | Patrika News
जोधपुर

शहरों में भी रात्रि विश्राम करते हैं ब्लैक हेडेड आइबिस

शहरों में भी रात्रि विश्राम करते हैं ब्लैक हेडेड आइबिस

जोधपुरMar 29, 2019 / 10:45 am

pawan pareek

Black headed ibis in cities

फलोदी (जोधपुर). बड़े जलीय पक्षियों के बारे में सामान्यतया यह धारणा रहती है कि ये पक्षी आबादी से दूर वाले इलाकों में रात्रि विश्राम करते है तथा खतरे से सुरक्षा के लिए अपनी ही प्रजाति के बड़ी संख्या में पक्षियों के साथ विश्राम करते है, लेकिन मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय, उदयपुर, इंटरनेशनल क्रैन फाउण्डेशन व नेचर कंजर्वेशन फाउण्डेशन द्वारा किए गए शोध में यह खुलासा हुआ है कि दक्षिणी राजस्थान में पाए जाने वाले ब्लैक हैडेड आइबिस शहरों में भी रात्रि विश्राम करते है तथा इनकी करीब आधी आबादी यहां मिलती

शहरों में भी रात्रि विश्राम करते हैं ब्लैक हेडेड आइबिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो