scriptपालीवाल सजगता सप्ताह में किया रक्तदान, 101 यूनिट रक्त संग्रह | blood donation camp | Patrika News

पालीवाल सजगता सप्ताह में किया रक्तदान, 101 यूनिट रक्त संग्रह

locationजोधपुरPublished: Aug 06, 2019 06:34:32 pm

Submitted by:

Mahesh

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फलोदी. पालीवाल युवा संघ के तत्वावधान में चल रहे पालीवाल सामाजिक सजगता सप्ताह के तहत मंगलवार को तुलछाबाई पालीवाल छात्रावास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई गांवों के युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर में 101 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ।

फलोदी. पालीवाल समाज के रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए युवा

फलोदी. पालीवाल समाज के रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए युवा

शिविर में समाज अध्यक्ष हरनारायण पालीवाल, डॉ. बी आर पालीवाल, कांग्रेस नेता महेश व्यास, फलोदी आगार प्रबंधक ओमप्रकाश पालीवाल, प्रदेशाध्यक्ष मुकेश पालीवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष ललित ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है, इससे इंसान की जिंदगी बच सकती है। रक्तदान को लेकर चली आ रही भ्रांतियों से दूर रहने और रक्तदान जरुर करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि शिविर में एकत्रित रक्त राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में जमा होगा। इससे कई मरीजों को आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त उपलब्ध करवाया जा सकेगा।
इस अवसर पर डॉ. बी आर पालीवाल, प्रदेशाध्यक्ष मुकेश पालीवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष ललित, प्रवीण, राम, सेठू, रमेश, जयप्रकाश, रतनलाल, जुगलकिशोर, प्रेम, हुक्मीचंद, आनंद, डॉ. कमल, प्रमोद, मदन, चंदन, ओमप्रकाश,घासीराम, चन्द्रप्रकाश, माणकलाल, राजू अरविंद, हरदेव, अरविंद, तनसुख, राजू, लीलाधर, श्यामलाल, कमल, जसराज, अशोक, बी राज, अशोक, नखतमल, राजू, गोपाल आदि ने सेवाएं दी।
शिविर में राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक की टीम के डॉ. सुनीता सोनी, कंवरलाल डोयल, अशोक सोनी, विकास शर्मा, डॉ. पुखराज, राजू ने 101 यूनिट रक्त संग्रह किया। शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान करके सम्मान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो