scriptभाटी की स्मृति में रक्तदान, जेएनवीयू के बाहर शृद्धांजलि सभा | Blood donation in memory of Bhati, tribute meeting outside JNVU | Patrika News

भाटी की स्मृति में रक्तदान, जेएनवीयू के बाहर शृद्धांजलि सभा

locationजोधपुरPublished: Jun 17, 2021 06:50:39 pm

jnvu news
 

भाटी की स्मृति में रक्तदान, जेएनवीयू के बाहर शृद्धांजलि सभा

भाटी की स्मृति में रक्तदान, जेएनवीयू के बाहर शृद्धांजलि सभा

जोधपुर. जेएनवीयू शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय एडवोकेट ओमप्रकाश भाटी की प्रथम पुण्यतिथी के मौके पर गुरुवार को मगर पूंजला कीर्ति नगर स्थित जेक एन जिल स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
समिति और भाटी के पिता दूदाराम भाटी की ओर से आयोजित शिविर सुबह आठ से लोगों ने रक्तदान करना शुरू कर दिया। शिविर अध्यक्ष किशनगोपाल जोशी, वार्ड 68 पार्षद नैनी देवी, विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भल्लुराम खीचड ने रक्तदाताओं की हौंसलाअफजाई की। सांखला ने इस मौके पर कहा कि भाटी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा में समर्पित कर दिया था। कार्यक्रम में रक्तदान शिविर प्रभारी हरीश जनागल, संयोजक सूरजपाल सिंह, पीटीसी सीआई दिप्ती गौरा, बालीराम कटारिया, शेखर पुरोहित, किशनसिंह भाटी, अमृतलाल वैष्णव, बाबूलाल गौड़, शांतिलाल व्यास, देवेंद्र कुमार सोलंकी, मनीष जनागल, उमेशपाल शामिल हुए।
जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय के बाहर पुष्पांजलि
जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय के बाहर जेएनवीयू शोधार्थी संघ और शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति की ओर से शृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। समिति प्रवक्ता हरीश जनागल ने बताया कि कार्यक्रम में छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित की। सभाग में डॉ नवीन कुमार, डॉ आरडी सागर, डॉ देवेंद्र सोलंकी, एससीएसटी संघर्ष समिति अध्यक्ष गिरधारी परिहार, भंवर परिहार, राजकुमार सहित कई लोग शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो