scriptपांचवीं-आठवीं बोर्ड की परीक्षा निजी व सरकारी दोनों स्कूलों के लिए अनिवार्य… | board examination compulsory for 5th and 8th standard | Patrika News
जोधपुर

पांचवीं-आठवीं बोर्ड की परीक्षा निजी व सरकारी दोनों स्कूलों के लिए अनिवार्य…

प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा २०१८ और जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन २०१८ राज्य सरकार के आदेशानुसार होगी…

जोधपुरNov 04, 2017 / 07:13 pm

Abhishek Bissa

board examination compulsory for 5th and 8th standard

board examination compulsory for 5th and 8th standard

जोधपुर . प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा २०१८ और जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन २०१८ राज्य सरकार के आदेशानुसार होगी।
जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) विद्याशाला के प्राचार्य शंकरसिंह चांपावत ने बताया कि इन परीक्षाओं में राजकीय व निजी मान्यता प्राप्त हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के कक्षा ५ व ८ के नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से सम्मिलित होना होगा। कक्षा ८ के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की तिथि ३० से १३ नवंबर तक है। ऑनलाइन के लिए बोर्ड की ओर से जारी लॉगइन आईडी व पासवर्ड बीईईओ कार्यालय में भेजे गए हैं। इस परीक्षा में १६ वर्ष से अधिक आयु का कोई भी विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकता। आयु का निर्धारण आवेदन करने की आखिरी तारीख को आधार मान कर किया जाएगा। आवेदन पत्र भरते समय संस्कृत विषय का कोड विशेष सावधानी से भरना होगा, जिसमें संस्कृत विद्यालय के लिए ९५ और तृतीय भाषा संस्कृत के लिए ७१ कोड भरना है। कक्षा ५ में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आवेदन पत्र शाला दर्शन, शाला दर्पण व निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के आवेदन पत्र प्राइवेट स्कूल पोर्टल से डाउनलोड कर प्रमाणीकरण के बाद आवेदन पत्र विद्यालय में सुरक्षित रखते हुए समेकित नामावली सूचिया बीईईओ के माध्यम से डाइट को ३० नवंबर तक भेजनी होंगी। वहीं इन परीक्षाओं में राजकीय व निजी मान्यता प्राप्त हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा ५ व ८ में नियमित अध्ययनरत दृष्टिहीन व मूकबधिरविद्यार्थियों के लिए भाग लेना वैकल्पिक होगा।

महिला पोलिटेक्निक कॉलेज में सलाद सज्जा प्रतियोगिता

जोधपुर. राजकीय महिला पोलिटेक्निक कॉलेज में सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्राओं ने विभिन्न फल सब्जियों के कलात्मक सलाद बनाए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भावना एवं सलोनी, द्वितीय स्थान हर्ष एवं भाव्या, तृतीय उषा एवं सुराज रही। प्रधानाचार्य बीएल धायल ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राजेश बोयल ने निभाई। कार्यक्र म प्रभारी कामना गुप्ता व नीतू टाक थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो