युवती के घर के बाहर बोतलें फेंकी, तेजाब से हमले की धमकी
- छेड़छाड़ के मामले में आरोपी व साथियों पर संदेह

जोधपुर.
मारपीट व छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने वाली पीडि़ता के मकान के बाहर बीयर की बोतलें फेंकने के बाद कुछ युवकों ने तेजाब से हमला करने की धमकियां दी और फिर भाग गए। पीडि़ता ने पुलिस उपायुक्त को शिकायत देकर एफआइआर दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार युवती की शिकायत पर एक नामजद युवक सहित कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ मकान के बाहर बीयर की बोतलें फेंकने और तेजाब से हमला करने की धमकियां देने का मामला दर्ज कराया। गत दिनों युवती ने मारपीट व छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया था। आरोपी को कोर्ट से गत 17 फरवरी को अंतरिम जमानत मिल गई। इसके बाद पीडि़ता को डराया धमकाया जाने लगा। युवती देर शाम घर लौट रही थी तब रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने बाइक आगे लाकर उसे रोका और डराया धमकाया। उन्होंने युवती पर तेजाब से हमला करने की धमकियां दी। इतना ही नहीं, एसयूवी में कुछ युवक गुरुवार देर रात युवती के घर के बाहर आए और दरवाजे पर बीयर की बोतलें फेंकी। चिल्लाकर धमकियां दी कि वे उसके साथ बलात्कार कर सकते हैं। आवाज सुनकर युवती बाहर आई, लेकिन तब तक युवक भाग गए थे।
थानाधिकारी का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है। युवकों की तलाश की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज