जीआरपी के लिखमाराम ने बताया कि लोहावट आरओबी के निकट किलोमीटर संख्या 104/8 के पास सुबह करीब आठ बजे महिलाएं व मासूम रेलवे ट्रेक पार कर घर आ रहे थे। तभी फलोदी से जोधपुर जा रही ईसीआर ट्रेन की चपेट में आने से मासूम बालक रविन्द्र (17 माह) पुत्र मूलाराम मिरासी आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। लोको पायलट ने इसकी सूचना लोहावट स्टेशन पर दी।
इस पर स्टेशन मास्टर भगवानाराम चौधरी, आरपीएफ के एएसआई किशनलाल मीणा, जीआरपी चौकी प्रभारी रामलाल गोदारा मौके पर पहुंचे। बाद में परिजनों की सहमति पर बिना पोस्टमार्टम शव उनके परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं मुंशीराम मिरासी ने जीआरपी में रिपोर्ट दी गई।
दादी ने किया बचाने का प्रयास
महिलाएं सडक़ की तरफ से वापस घर आ रही थी। मासूम बालक साथ चल रहा था। तभी ट्रेन आ गई। जिससे मासूम उसकी चपेट में आ गया। बालक की दादी ने उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह बच नहीं पाया। महिला के भी हल्की खरोंच आई है।
महिलाएं सडक़ की तरफ से वापस घर आ रही थी। मासूम बालक साथ चल रहा था। तभी ट्रेन आ गई। जिससे मासूम उसकी चपेट में आ गया। बालक की दादी ने उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह बच नहीं पाया। महिला के भी हल्की खरोंच आई है।
बाइक से गिरने से युवक की मौत
बालेसर. बालेसर थाना अंतर्गत गोपालसर गांव में बाइक से गिरने से घायल हुए युवक की मौत होने पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया कि भालू अनोपगढ़ गांव निवासी ढलाराम पुत्र डूंगरराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र चेतनराम गत 13 मई को अशोक पुत्र दिनेश मेघवाल से बाइक पर कोई कार्यक्रम में जा रहे थे। गोपालसर गांव के पास अशोक पुत्र दिनेश मेघवाल द्वारा तेज गति एवं लापरवाही से बाइक चलाने पर बाइक गिर गई थी तथा पीछे बैठे उनके पुत्र चेतनराम को गंभीर चोटें पहुंची थी। उसे जोधपुर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां चेतन राम की मौत हो गई।