परशुराम जयंती महोत्सव में होगा ब्राह्मण महासम्मेलन व पथ संचलन
बैनर विमोचन में ब्राह्मण समाज के सभी घटक के वरिष्ठजन हुए शामिल
जोधपुर
Published: February 26, 2022 11:27:46 pm
जोधपुर. राजस्थान ब्राह्मण महासभा जोधपुर महानगर व देहात के संयुक्त तत्वावधान में भगवान परशुराम जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा । महोत्सव के तहत महासम्मेलन एवं पथ संचलन का भव्य आयोजन होगा जिसके बैनर का विमोचन जूना खेड़ापति बालाजी मन्दिर के पीछे स्थित महर्षि गौतम सभा भवन में किया गया । राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष नथमल पालीवाल ने बताया कि राजस्थान ब्राह्मण महासभा के महानगर अध्यक्ष जगदीश गौड़ व देहात अध्यक्ष घनश्याम ओझा के सान्निध्य में आयोजित बैनर विमोचन कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के सभी घटक के वरिष्ठजन व महिलाओं ने उत्साह से भागीदारी निभाई । उन्होंने बताया कि परशुराम जयंती महोत्सव के तहत एक मई को महासम्मेलन व महानगर के प्रमुख मार्गो पर पथ संचलन में ब्राह्मण समाज की ओर से वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया जाएगा।विमोचन कार्यक्रम में कमलेश पुरोहित, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष दक्षिण नरेश जोशी, प्रदेश महामंत्री भाजपा इंदिरा राजपुरोहित, देवेंद्र शर्मा, भगत की कोठी एसएचओ प्रदीप शर्मा, राहुल पाराशर, आरके व्यास, नारायण किशन मुथा, प्रेरणा त्रिवेदी ,वैद्य मनोज कुमार शर्मा, गजेंद्र वैष्णव, युवा अध्यक्ष श्रीकांत पारीक, महेंद्र उपाध्याय, जितेंद्र गौड़ कैलाश चंद्र ,अंकित पुरोहित, ओम प्रकाश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, सीमा शर्मा ,प्रेरणा त्रिवेदी, पूनम पारीक, मैना व्यास,आरती बिस्सा, संगीता शर्मा,बुलबुल गौड, रतन लाल जोशी, योगेश व्यास, टीकम गौड़, लक्ष्मीनारायण गौड, छगन पालीवाल, झुमरलाल गौतम, गिरीश दाधीच, मुकेश शर्मा, दिनेश शर्मा सहित अनेक ब्राह्मण घटक के सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

परशुराम जयंती महोत्सव में होगा ब्राह्मण महासम्मेलन व पथ संचलन
महानगर अध्यक्ष जगदीश गौड़ ने उपस्थित समाज के वरिष्ठ जनों का आह्वान किया कि इस बार की परशुराम जयंती जोधपुर महानगर में एक अनुपम उदाहरण पेश करें और सर्व समाज को साथ लेकर यह आयोजन भव्य बनाने के लिए सभी अनवरत कार्य करें । महानगर व देहात व तहसील स्तर के अलग अलग टीमें सभी क्षेत्रों में जाकर के घर-घर पीले चावल बांटकर परशुराम जयंती में शामिल होने का निमंत्रण देने का निर्णय लिया गया।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
