जोधपुरPublished: May 25, 2023 01:30:38 pm
Nupur Sharma
एक दिन पहले मंगलवार को सवाईसिंह के घर बेटी स्वरूपी व उसके मासूम बच्चे श्रेष्ठी व गोपालसिंह आए तो तो घर में खुशी व उल्लास का माहौल था।
फलोदी। एक दिन पहले मंगलवार को सवाईसिंह के घर बेटी स्वरूपी व उसके मासूम बच्चे श्रेष्ठी व गोपालसिंह आए तो तो घर में खुशी व उल्लास का माहौल था। ननिहाल आने से नाती और नातिन भी फूले नहीं समा रहे थे। बुधवार को श्रेष्ठी व गोपालसिंह खेलते खेलते गांव को निहारने के लिए घर से निकले और गांव के तालाब के पास जा पहुंचे, जहां तालाब में गिरकर डूबने से उनकी मौत हो गई और मां को जीवनभर ना भूलने वाला दु:ख दे गए।