ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में पलटी बस, एक की मौत, 13 यात्री घायल
जोधपुरPublished: Oct 14, 2023 12:16:57 pm
करवड़ थाना क्षेत्र के नागौर हाईवे पर आईआईटी परिसर के पास शनिवार अलसुबह यात्रियों से भरी निजी स्लीपर बस ट्रैक्टर से बचने के प्रयास में अनियंत्रतित हो गई
जोधपुर। करवड़ थाना क्षेत्र के नागौर हाईवे पर आईआईटी परिसर के पास शनिवार अलसुबह यात्रियों से भरी निजी स्लीपर बस ट्रैक्टर से बचने के प्रयास में अनियंत्रतित हो गई और नाला फांदकर पलट गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। वहीं 13 अन्य घायल हो गए।