जोधपुर

घर की दीवार में घुसी कार, हादसा टला

– कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 2 का मामला

जोधपुरJan 25, 2019 / 01:37 am

jitendra Rajpurohit

घर की दीवार में घुसी कार, हादसा टला

जोधपुर. कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 2 स्थित मकान में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रही कार घुस गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि मकान की दीवार को क्षति पहुंची है।
मोहल्लेवासियों के अनुसार सेक्टर दो में गुरुवार देर रात एक युवक तेज रफ्तार में कार चला रहा था। इस बीच, युवक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर सेक्टर स्थित राजेश श्रीवास्तव के मकान की दीवार में जा घुसी। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर घबराए मकान मालिक व परिजन के साथ आस-पास के लोग बाहर आए। कार दीवार में फंस चुकी थी। दीवार में दरार भी आ गई। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद कार बाहर निकलवाई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई भी बाहर नहीं था। अन्यथा कोई हादसा हो सकता था।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कार चालक युवक आए दिन मोहल्ले में हंगामा व उधम करता है। मोहल्लेवासियों ने पुलिस को शिकायत भी दी।

Hindi News / Jodhpur / घर की दीवार में घुसी कार, हादसा टला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.