राजस्थान सरकार लिखी कार पलटी, दो की मौत, 92 किलो डोडा जब्त
- भीलवाड़ा में भीम-उनियारा मार्ग पर तीन-चार पलटी खाकर नाले में गिरी कार
- दोनों मृतक जोधपुर के रहने वाले
जोधपुर
Published: January 17, 2022 12:07:48 am
जोधपुर/शाहपुरा (भीलवाड़ा).
भीलवाड़ा जिले में भीम-उनियारा मार्ग पर कादी साहना के पास रविवार सुबह घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पलटने व नाले में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। राजस्थान सरकार लिखी पुणे में रजिस्टर्ड कार से 92 किलो डोडा पोस्त भी जब्त किया गया।
थानाधिकारी घनश्यामसिंह देवड़ा ने बताया कि महाराष्ट्र नम्बर की एक कार जहाजपुर से गुलाबपुरा की तरफ जा रही थी। कादी साहना टोल प्लाजा के पास सुबह आठ बजे घने कोहरे से कार अनियंत्रित होकर तीन-चार बार पलट गई। साथ ही पास ही नाले में जा गिरी। कार बुरी तरह पिचक गई। उसमें सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार में फंसे शव बाहर निकलवाए। जिनकी शिनाख्त जोधपुर जिले में सिंगासनी निवासी अनिल भारती और दांतीवाड़ा बबलू पुरी के रूप में हुई। एफएसएल व एमओबी ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शाहपुरा एएसपी चंचल मिश्रा व अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।
दलदल में फंसने से टूटा दम
कार के नाले में गिरने पर दोनों युवक आगे का कांच फोड़कर बाहर निकल आए थे, लेकिन नाले में कीचड़ के दलदल में फंस गए। वो बाहर नहीं निकल सके और दम टूट गया।
महाराष्ट्र नम्बर की कार पर राजस्थान सरकार लिखा
क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। जिसे थाने लाया गया। तलाशी लेने पर उसमें डोडा पोस्त से भरे पांच कट्टे मिले। जिसमें 92.5 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। कार पर पुणे के नम्बर लिखे हैं। जो किसी टूर एण्ड ट्रैवल्स के नाम पर रजिस्टर्ड है।
सिरोही के सरकारी ऑफिस में लगी थी कार
पुलिस का कहना है कि कार की डिक्की पर राजस्थान सरकार लिखा है। जो सिरोही जिले में एक सरकारी कार्यालय में संविदा पर लगी हुई थी। एक पखवाड़े पूर्व ही दूसरी कार लगा ली गई थी। इसका फायदा उठाकर भीम-राजसमंद मार्ग से मादक पदार्थ मारवाड़ ले जाया जा रहा था।

राजस्थान सरकार लिखी कार पलटी, दो की मौत, 92 किलो डोडा जब्त
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
