scriptChhaju Ram was Saudi Arabia jail | सऊदी अरब की जेल में बंद थे छाजू राम, शेखावत ने करवाई घरवापसी | Patrika News

सऊदी अरब की जेल में बंद थे छाजू राम, शेखावत ने करवाई घरवापसी

locationजोधपुरPublished: Jul 14, 2023 08:11:15 pm

Submitted by:

hanuman galwa

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से सऊदी अरब की जेल में बंद झुंझुनूं के उदयपुरवाटी निवासी छाजू राम जांगिड़ की स्वदेश वापसी हो गई है। छाजू राम और उनके परिवार ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का आभार जताया है।

सऊदी अरब की जेल में बंद थे छाजू राम, शेखावत ने करवाई घरवापसी
सऊदी अरब की जेल में बंद थे छाजू राम, शेखावत ने करवाई घरवापसी
परिवार ने जताया केंद्रीय जलशक्ति मंत्री का आभार, बोले- छोड़ दी थीं भारत आने की उम्मीदें

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से सऊदी अरब की जेल में बंद झुंझुनूं के उदयपुरवाटी निवासी छाजू राम जांगिड़ की स्वदेश वापसी हो गई है। छाजू राम और उनके परिवार ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का आभार जताया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.