सऊदी अरब की जेल में बंद थे छाजू राम, शेखावत ने करवाई घरवापसी
जोधपुरPublished: Jul 14, 2023 08:11:15 pm
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से सऊदी अरब की जेल में बंद झुंझुनूं के उदयपुरवाटी निवासी छाजू राम जांगिड़ की स्वदेश वापसी हो गई है। छाजू राम और उनके परिवार ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का आभार जताया है।


सऊदी अरब की जेल में बंद थे छाजू राम, शेखावत ने करवाई घरवापसी
परिवार ने जताया केंद्रीय जलशक्ति मंत्री का आभार, बोले- छोड़ दी थीं भारत आने की उम्मीदें जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से सऊदी अरब की जेल में बंद झुंझुनूं के उदयपुरवाटी निवासी छाजू राम जांगिड़ की स्वदेश वापसी हो गई है। छाजू राम और उनके परिवार ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का आभार जताया है।