सिटीबस संचालक, चालक व परिचालक ने किया प्रदर्शन...
नगरीय परिवहन सेवा रूट की बसें शुरू करने व आर्थिक सहायता देने की मांग
Published: 27 Jun 2020, 12:53 PM IST
जोधपुर. शहर में लॉक डाउन के कारण पिछले करीब सौ दिनों से बंद पड़ी नगरीय परिवहन सेवा रूट की बसों का संचालन फिर एक बार शुरू करवाने को लेकर संचालक, चालक व परिचालक ने विरोध-प्रदर्शन किया।
जोधपुर सिटी बस ऑर्नस यूनियन मण्डोर की ओर से जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर पिछले सौ दिन से खड़ी रूट की बसों को शुरू करवाने व संचालक, चालक व परिचालक को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई। यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी में के कारण सिटी बसें बंद होने से आर्थिक स्थिति खराब होने लगी हैं।
कई संचालक एेसे है जिन्होंने सिटी बसें लॉन पर ले रखी है, वे इस स्थिति में उसकी किस्त जमा करवाने में असमर्थ हो रहे हैं। इस महामारी के चलते अभी बसों का संचालन शुरू होने में ओर देर लग सकती हैं। बसें नहीं नहीं चलने से कई घरों के चूल्हे तक जलने बंद हो सकते हैं। एेसे में बसों का संचालन शुरू करवाने व एेसे चालक व परिचालक की आर्थिक सहायता करने की मांग की गई हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज