जोधपुर

मंदिरों-गुरुओं को ढोक लगा रहे दावेदार, टिकट पाने की लालसा ने फीकी कर डाली त्यौहारी रौनक

सूची जारी होने की तिथि नजदीक आते ही दावेदारों का राजधानी में जमावड़ा, दिवाली की तैयारियां भी चुनाव के आगे फीकी
 

जोधपुरNov 02, 2018 / 10:15 am

Harshwardhan bhati

claimant, Ticket Claimant, Congress-BJP Claimant News, Claimant’s vision, Rajasthan Ka Ran, raj election 2018, Rajasthan Elections 2018, elections in Rajasthan, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. जैसे-जैसे भाजपा और कांग्रेस में उम्मीदवारों की सूची जारी करने की प्रक्रिया गति पकड़ रही है, वैसे-वैसे तेज हो रही है दावेदारों की धडकऩें। कई दावेदार मंदिर व गुरुओं के यहां मत्था टेकने के बाद अब जयपुर और दिल्ली में डेरा जमाए बैठे हैं। ऐसे में त्योहारी तैयारी भी चुनावी तैयारी के आगे फीकी साबित हो रही है। कई दावेदारों ने जयपुर और दिल्ली में अपने-अपने दल के नेताओं से मुलाकात की है। इस मुलाकात की प्रतिदिन की अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हालांकि इससे शीर्ष नेतृत्व के समक्ष दावेदारी में कोई वजन नहीं पड़ता, लेकिन क्षेत्र में अन्य लोग जो दावेदारी कर रहे हैं, उन पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा में दौड़ जयपुर तक

भाजपा की ओर से दावेदारी कर रहे लोगों का मजमा जयपुर में जमा हुआ है। अधिकांश लोग मुख्यमंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक को अप्रोच कर रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से नियुक्त पदाधिकारियों के यहां भी दावेदारी की जा रही है।
कांग्रेस में पहले जयपुर अब दिल्ली में डेरा

कांग्रेस में कुछ दिन पहले तक दावेदारों का डेरा जयपुर में था। अब सूची कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव अशोक गहलोत के साथ शीर्ष नेतृत्व तक जाने के बाद कई दावेदार दिल्ली में डेरा डाल चुके हैं। शीर्ष नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचाने के लिए वे हर संभव जुगाड़ तलाश रहे हैं।
मंदिर-गुरु के यहां लगा रहे ढोक

जोधपुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के कई दावेदार ऐसे भी हैं जो अपने ईष्ट देव के यहां लगातार ढोक लगा रहे हैं। कई लोग अपने गुरु से आशीर्वाद लेकर टिकट की दौड़ में शामिल हो रहे हैं। कई दावेदार बाबा रामदेव मंदिर रुणेचा, नाकोड़ाजी, नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर, सालासर बालाजी जैसे अपने ईष्ट देवों के दरबार में हर सप्ताह हाजिरी लगा रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.