scriptजानिए क्यूं जासूस के परिवार को देश से निष्कासित नहीं कर पाई खुफिया एजेंसी! | clean chit to pak spy by intelligence bureau | Patrika News

जानिए क्यूं जासूस के परिवार को देश से निष्कासित नहीं कर पाई खुफिया एजेंसी!

locationजोधपुरPublished: Mar 06, 2017 06:26:00 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

जासूसी के आरोपी के परिवार को पाक भेजने का मामला, सरकारी आदेश के ऊपर जाकर खुफिया एजेंसी ने बनाई थी सकारात्मक जांच रिपोर्ट

Pakistani spy, pakistani spy nandlal, clean chit to pak spy by intelligence bureau, strategic information leaked by pak spy, pak spy coming by Thar express, spy in judicial custody in jodhpur, illegal activities in jodhpur, latest news of jodhpur, jo

Pakistani spy, pakistani spy nandlal, clean chit to pak spy by intelligence bureau, strategic information leaked by pak spy, pak spy coming by Thar express, spy in judicial custody in jodhpur, illegal activities in jodhpur, latest news of jodhpur, jo

सामरिक महत्व की सूचनाएं पड़ोसी मुल्क को भेजने के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे पाक विस्थापित के परिवार ने पासपोर्ट के अभाव में देश से निष्कासित न हो पाने का फायदा उठाकर अदालत से स्टे ले लिया है। राज्य सरकार ने गत माह खुफिया एजेंसी को पाक विस्थापित के परिवार को देश से निष्कासित करने के आदेश दिए थे।
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में तीन पाक विस्थापित गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार पाक नागरिक व विस्थापित नंदलाल उर्फ नंदू महाराज को पुलिस व खुफिया एजेंसियों ने गत वर्ष जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद सगे भाई प्रेमचंद व गौरीशंकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में है।
सीमावर्ती क्षेत्र में लालच का नेटवर्क, जासूसी के आरोप में एक को धरा

जांच में मिली थी क्लीन चिट

प्रेमचंद वर्ष 2011 में पत्नी व बच्चों के साथ भारत आया था। संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने पर उसे पाक भेजा जाना था, लेकिन खुफिया एजेंसी की सकारात्मक रिपोर्ट पर प्रेमचंद व उसका परिवार पाक जाने से बच गए थे। वर्ष 2013 में सरकार ने फिर से प्रेमचंद व उसके परिवार को स्वदेश भिजवाने के आदेश किए थे। एक बार फिर जांच में उसे क्लीन चिट दे दी। इस दौरान गत वर्ष पुलिस व खुफिया एजेंसियों ने वो जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हो गया था।
भारत की खुफिया एजेंसी ने ही दी जासूस को क्लीन चिट, दो बार पाक लौटने से बचाया, यूं खुली पोल

पत्नी ने कोर्ट से लिया था स्टे

राज्य सरकार ने आदेश जारी कर गत 18 फरवरी को प्रेमचंद की पत्नी व बच्चों को थार एक्सप्रेस से देश से निष्कासित करने के आदेश जारी किए थे। पुलिस के सहयोग से 17 फरवरी को चौहाबो क्षेत्र से सभी को पकड़ भी लिया, लेकिन पासपोर्ट न मिलने पर आरोपी के परिजन को पाक नहीं भेजा जा सका था। इसका फायदा उठाकर प्रेमचंद की पत्नी ने कोर्ट से आदेश पर स्टे ले लिया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो