सूर्य नगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में 50 फ़ीसदी से अधिक आर्द्रता होने से सुबह से ही उमस भरा मौसम रहा। बादलों की आवाजाही शुरू हो जाने से उमस का असर बढ़ गया। दिनभर सूरज और बादलों की लुकाछिपी ने भयंकर उमस पैदा कर दी। उमस से लोग बेहाल हो गए। दिन भर पसीना छूटता रहा। शाम ढलने के बाद भी उमस से राहत नहीं मिली। दोपहर में पारा 40.4 डिग्री पर पहुंचा। जिले के लूणी हिस्से में शाम को तेज धूल भरी हवा के बाद छींटे गिरे।
बाड़मेर और जैसलमेर में भी भीषण गर्मी रही। जैसलमेर में रात का पारा 26.7 व दिन का 40.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जैसलमेर में हवा में 85 फीसदी नमी ने लोगों को उमस से घायल सा कर दिया। बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 28.8 और अधिकतम 41.5 डिग्री रहा