scriptआज से एक सप्ताह तक बादलों व आंधी का मौसम | Cloudy and thunderstorm season for a week from today | Patrika News
जोधपुर

आज से एक सप्ताह तक बादलों व आंधी का मौसम

Thar Weather
– प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बौछारें

जोधपुरApr 29, 2021 / 07:37 pm

Gajendrasingh Dahiya

weathera_alert.jpg

weather update, today rain alert in mp

जोधपुर. संभाग के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को भी भीषण गर्मी रही। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिन में बादलों की आवाजाही और तेज हवा भी चली लेकिन गर्मी ने लोगों को हलकान दिया। जलती-तपती गर्मी में जैसलमेर, फलोदी, ओसिंया सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई लेकिन तपिश से कोई खास राहत नहीं मिल सकी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बादलों, आंधी और तेज हवा का मौसम रहेगा जिसके कारण तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आएगी।
सूर्यनगरी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा। सुबह से ही आसमां में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। दिनभर सूरज व बादलों की आंख मिचौनी का खेल चलता रहा लेकिन आसमां से गर्मी भी बराबर बरसती रही। तेज गर्मी से लोग बेहाल से हो गई। गर्मी से राहत के लिए कूलर और एसी का सहारा लेना पड़ा। दोपहर में तापमान 42.5 डिग्री रहा। शाम को भी शहर की इमारतें तपने से गर्मी का असर बना रहा। ग्रामीण हिस्सों में भी बेजां गर्मी रही। फलोदी में रात का तापमान 31.9 रहा और दिन का 43.2 डिग्री तक पहुंचा। दोपहर में यहां छींटे गिरे।
बाड़मेर और जैसलमेर में भी आसमां से शोले बरसे। वहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 28.7 व 27.4 और अधिकतम 42 व 42.7 डिग्री रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो