scriptजब सीएम गहलोत ने लगाई फटकार तो बिजली जांचने एक साथ फील्ड में निकले एक हजार इंजीनियर | cm ashok gehlot angry on power cut, thousand discom engineers in field | Patrika News

जब सीएम गहलोत ने लगाई फटकार तो बिजली जांचने एक साथ फील्ड में निकले एक हजार इंजीनियर

locationजोधपुरPublished: Jun 18, 2019 10:05:39 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

एक हजार डिस्कॉम अधिकारी तीन दिन तक घूम कर लेंगे फीडबैक
 

Jodhpur,electricity,Ashok Gehlot,power cut,Electricity Engineer,jodhpur discom,jodhpur news rajasthan news,

जब सीएम गहलोत ने लगाई फटकार तो बिजली जांचने एक साथ फील्ड में निकले एक हजार इंजीनियर

जोधपुर. जोधपुर डिस्कॉम के एक हजार से अधिक अधिकारियों ने मंगलवार से फील्ड में रहकर विद्युत आपूर्ति का फीडबैक लेने का काम शुरू किया है। प्रबंध निदेशक सहित अन्य अधिकारी तीन दिन तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में फीडबैक लेंगे।
प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति मिले व समस्याओं का समय पर समाधान हो। उन्होंने बताया कि डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियन्ता से लेकर ऊपर के सभी वरिष्ठ अभियंता फील्ड में रहकर फीडबैक ले रहे हैं। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, 33 केवी सब स्टेशन के 11 केवी फीडर की सीएमआर, फीडर मॉनिटरिंग तंत्र द्वारा विद्युत आपूर्ति की वास्तविक स्थिति का डेटा संग्रहित कर थ्री फेज व सिंगल फेज विद्युत आपूर्ति की सही जानकारी लेंगे। इस दौरान उपभोक्ताओं व जनप्रतिनिधियों से भी मिलकर विद्युत आपूर्ति को ओर बेहतर बनाने के बारे में बातचीत की जा रही है।
एमडी ने लिया फीडबैक

एमडी सिंघवी पाली जिले के पीपलिया कलां, झाला की चौकी, बर में उपभोक्ता से मिले तथा विद्युत आपूर्ति वेरिफिकेशन, ब्लॉक ऑवर सप्लाई व 33 केवी जीएसएस के 11 केवी फीडर जीतपुरा की जानकारी ली। ग्राम पंचायत देवलीकला में ग्रामीणों से मिले, राजीव गांधी सेवा केन्द्र झाला की चौकी में ग्रामीणों से मिले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो