पांच सौ रुपए 'एन्ट्री' न देने पर कांस्टेबल ने चालक को पीटा
जोधपुरPublished: Oct 12, 2023 01:04:25 am
- दोनों कांस्टेबल को नाका से हटाकर लाइन में भेजा, विभागीय जांच के आदेश


पांच सौ रुपए 'एन्ट्री' न देने पर कांस्टेबल ने चालक को पीटा
जोधपुर।
पाली रोड पर झालामण्ड चौकी के सामने नाका पर पुलिस के दो कांस्टेबल ने ट्रक चालक से गाली-गलौच और मारपीट की। चालक का आरोप है कि एन्ट्री के नाम पर वसूली की जा रही थी और उसने पांच सौ रुपए देने से इनकार किया तो मारपीट कर जबरन रुपए ले लिए। चालक की शिकायत पर विभागीय जांच के आदेश देकर दोनों कांस्टेबल को लाइन भेज दिया गया।
नागौर जिले में जायल तहसील के छांवटा गांव निवासी जीमनाराम पुत्र भैराराम जाट ने परिवाद में बताया कि वह 7 अक्टूबर की रात जामनगर से ट्रक में कोयला भरकर नागौर के खींवसर जा रहा था। रात 12.30 बजे वो झालामण्ड नाका पहुंचा तो दो कांस्टेबल ने ट्रक रुकवाई। चालक का आरोप है कि कांस्टेबल ने एन्ट्री के नाम पर पांच सौ रुपए मांगे, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए कांस्टेबल ने कॉलर पकड़कर चालक को नीचे उतारा। कांस्टेबल ने ही ट्रक साइड में खड़ा किया और अंदर रखे पांच सौ रुपए ले लिए। फिर उसकी जेब से डेढ़ सौ रुपए भी ले लिए।इतना ही नहीं, एन्ट्री देने के बाद भी चालक से मारपीट और गाली-गलौच की गई। मौके पर कुछ और लोग भी एकत्रित हो गए। उन्होंने वीडियो बनाए और बीच बचाव कर उसे ट्रक में रवाना किया। चालक एकबारगी ट्रक लेकर खींवसर चला गया, जहां से लौटकर वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा और दोनों कांस्टेबल की हरकत के संबंध में परिवाद सौंपा। कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी देवेनद्रसिंह का कहना है कि कांस्टेबल मनीष मीणा व अशोक बिश्नोई को नाका से हटाकर लाइन में भेज दिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) को विभागीय जांच सौंपी गई है।