scriptबारात में विवाद करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार | Controversy in barat procession | Patrika News

बारात में विवाद करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

locationजोधपुरPublished: May 14, 2018 10:10:06 am

– एक बाल अपचारी संरक्षण में

जोधपुर . बोरानाडा थाना पुलिस ने गंगाणा गांव में दलित दुल्हे की बारात निकलने के दौरान विवाद व मारपीट के मामले में रविवार को चार युवकों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया। जांच के बाद पुलिस का दावा है कि दूल्हे को घोड़ी से नीचे नहीं उतारा गया था। मंदिर आने से वह खुद घोड़ी से नीचे उतरा और कुछ आगे जाकर दुबारा घोड़ी पर चढ़ गया था। सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) सिमरथाराम के अनुसार प्रकरण में गंगाणा निवासी बिलाल खां, दिलावर खां, लियाकत खां उर्फ लाखे खां व शौकत खां को इनको मारपीट व अपमानित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गंगाणा निवासी बालकराम पुत्र बुद्धाराम भील की शुक्रवार रात शादी थी। बारात बोरानाडा जानी थी। दूल्हे को घोड़ी पर बिठाकर बारात घर से रवाना हुई। तभी गांव के कुछ अन्य युवक भी शामिल हो गए और नाचने लगे। जिसको लेकर बारातियों ने आपत्ति जताई थी। इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस बीच, बारात गांव में एक मंदिर के पास पहुंची। गांव में रिवाज है कि मंदिर के सामने से दूल्हा घोड़ी से नीचे उतरकर निकलता है। बालकराम भी घोड़ी से उतरा और कुछ आगे जाकर फिर घोड़ी पर बैठकर बोरानाडा को रवाना हो गया था। पीछे से ट्रक में परिवारजनों को ले जा रहे दूल्हे के चचेरे भाई को आरोपियों ने रोका और उसके साथ मारपीट की थी।
यह है मामला

जोधपुर. शहर के निकटवर्ती गंगाणा गांव में दलित दुल्हे को बारात में घोड़े पर चढ़ा देखकर आठ-दस युवकों ने रोक लिया व धक्का-मुक्की कर नीचे उतार दिया। बारातियों में अफरा-तफरी सी मच गई। बारातियों के निकलने पर युवकों के हत्थे चढ़े दुल्हे के चचेरे भाई पर हमला भी कर दिया गया। बोरानाडा थाना पुलिस ने पांच नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। गंगाणा निवासी बुद्धाराम पुत्र धोकलराम भील ने बताया कि उसके पुत्र की शुक्रवार रात शादी थी। बोरानाडा के लिए रात को घर से बारात रवाना हुई। दुल्हा घोड़े पर सवार था। कुछ ही दूर पहुंचने पर आठ-दस युवक आए। उन्होंने दुल्हे को घोड़े पर चढ़ा देख विरोध जताना शुरू कर दिया। जाति-सूचक शब्दों से अपमानित कर दुल्हे को नीचे उतार दिया गया। साथ ही दुल्हे से धक्का-मुक्की भी की गई। बीच-बचाव करने के लिए महिलाएं वहां आईं तो उनसे छेड़छाड़ की गई। इससे बारात में अफरा-तफरी सी मच गई। बाराती साथ आए वाहनों में सवार होकर बोरानाडा को रवाना होने लगे। इतने में चचेरा भाई सांवतराम बीच-बचाव करने लगा। तब युवकों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। जिससे उसके सिर व अन्य हिस्सों में गम्भीर चोट आई। बाद में हमलावर वहां से भाग निकले। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और घायल का सालावास के राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल करवाया। पिता की रिपोर्ट पर दिलावर खां पुत्र लाखे खां, लाके खां पुत्र अबू खां व उसके भाई नजीर खां, बिलाल खां पुत्र दीनू खां व पूने खां पुत्र बरकत खां और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पकड़ में नहीं आए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो