scriptकोरोना ने तोड़ दी एमएसएमई सेक्टर की कमर | Corona breaks MSME sector's waist | Patrika News

कोरोना ने तोड़ दी एमएसएमई सेक्टर की कमर

locationजोधपुरPublished: Jun 24, 2021 11:18:51 pm

Submitted by:

Amit Dave

 
– लघु उद्योग भारती ने की उद्योगों को राहत देने की मांग

कोरोना ने तोड़ दी एमएसएमई सेक्टर की कमर

कोरोना ने तोड़ दी एमएसएमई सेक्टर की कमर

जोधपुर।
लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उद्योगमंत्री परसादीलाल मीणा, मुख्य सचिव उद्योग, उद्योग आयुक्त को पत्र लिखकर कोरोना महामारी से उपजे हालातों से उद्योगों को राहत देने की मांग की।ओझा ने बताया कि उद्यमी कोविड 19 की पहली लहर के कारण लम्बे समय के लॉकडाउन कारण हुए आर्थिक क्षति से उबरे ही नहीं थे कि कोरोना की दूसरी लहर ने एमएसएमई सेक्टर की कमर तोड़ दी है। दूसरी लहर के कारण हुए घाटा सभी उद्योगों के सहनशक्ति सीमा से बाहर है।

ये मांगें की
– डिस्कॉम अप्रेल से जून माह का स्थाई शुल्क व फ्यूल सरचार्ज माफ किया जाए।
– रीको वर्ष 2021-22 के इकोनॉमिक रेन्ट, सेवा शुल्क व नए भूखण्डों पर देरी से उत्पादन शुरू करने पर लगने वाली पेनल्टी माफ की जाए।
– रीको व राजस्थान वित्त निगम से दिये गए गए ऋ णों पर वर्ष 2021-22 मे ब्याज की दरें की जाए व सभी प्रकार की किस्तें छह माह के लिए स्थगित की जाए।
– सभी प्रकार के भूमि कर वर्ष 2021-22 के लिए माफ किए जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो