अब अगली लहर में डेल्टाक्रॉन का अंदेशा विश्व भर में चर्चा हैं कि अब अगली लहर में कोरोना का नया वेरिएंट डेल्टाक्रॉन आएगा। डेल्टाक्रॉन, डेल्टा व ओमिक्रॉन का मिश्रण है। हालांकि इसको लेकर अभी तक ये नहीं कहा जा सकता कि वेरिएंट कितना खतरनाक होगा। इन सभी पर वैज्ञानिक अध्ययन कर रहे हैं। कई चिकित्सकों का कहना हैं कि तीसरी लहर है या चौथी, इन पर भी अभी संशय बना हुआ है, कइयों का मत हैं कि आने वाला नया वेरिएंट अब इतना खतरनाक नहीं होगा। जो राहत की बात है।
फैक्ट फाइल पहली लहर में संक्रमित- 59945 और 9 सौ की मौत दूसरी लहर में सक्रमित- 71374 लोग संक्रमित व 12 सौ से ज्यादा कालग्रास हुए तीसरी लहर में अब तक- 28512 पॉजिटिव व 61 मौतें