भले ही कमजोर हो गया कोरोना, लेकिन अब लोगों के दिल को दे रहा जोर का झटका, देखें ये रिपोर्ट
जोधपुरPublished: May 27, 2023 11:34:04 am
35 लाख की आबादी वाले शहर में कार्डियक के मरीजों के लिए शहर में यह एकमात्र सरकारी हॉस्पिटल है।


सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा, यूं करें बचाव: देखे पूरा वीडियो
कोरोना (Corona Effect) भले ही अब कमजोर पड़ रहा हो, लेकिन आबादी पर इसके दुष्प्रभावों का साया बढ़ता ही जा रहा है। मथुरादास माथुर अस्पताल (Mathuradas Mathur Hospital) में रोजाना औसतन 140 हार्ट पेशेंट आ रहे है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के बाद हृदय संबंधी बीमारियों (Heart Patient) के मरीज बढ़े हैं। एक जनवरी 2022 से 24 मई, 2023 तक के ओपीडी आंकड़ें देखें तो एमडीएम अस्पताल में कुल 71,761 हार्ट पेशेंट दिखाने आए। 35 लाख की आबादी वाले शहर में कार्डियक के मरीजों के लिए शहर में यह एकमात्र सरकारी हॉस्पिटल है। प्राइवेट हॉस्पिटल के आंकड़े इसमें जोड़े जाएं हालात चिंताजनक बनते जा रहे हैं।