scriptCorona Effect: 140 heart patients are coming daily in MDM | भले ही कमजोर हो गया कोरोना, लेकिन अब लोगों के दिल को दे रहा जोर का झटका, देखें ये रिपोर्ट | Patrika News

भले ही कमजोर हो गया कोरोना, लेकिन अब लोगों के दिल को दे रहा जोर का झटका, देखें ये रिपोर्ट

locationजोधपुरPublished: May 27, 2023 11:34:04 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

35 लाख की आबादी वाले शहर में कार्डियक के मरीजों के लिए शहर में यह एकमात्र सरकारी हॉस्पिटल है।

Heart attack is the biggest risk in winter
सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा, यूं करें बचाव: देखे पूरा वीडियो
कोरोना (Corona Effect) भले ही अब कमजोर पड़ रहा हो, लेकिन आबादी पर इसके दुष्प्रभावों का साया बढ़ता ही जा रहा है। मथुरादास माथुर अस्पताल (Mathuradas Mathur Hospital) में रोजाना औसतन 140 हार्ट पेशेंट आ रहे है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के बाद हृदय संबंधी बीमारियों (Heart Patient) के मरीज बढ़े हैं। एक जनवरी 2022 से 24 मई, 2023 तक के ओपीडी आंकड़ें देखें तो एमडीएम अस्पताल में कुल 71,761 हार्ट पेशेंट दिखाने आए। 35 लाख की आबादी वाले शहर में कार्डियक के मरीजों के लिए शहर में यह एकमात्र सरकारी हॉस्पिटल है। प्राइवेट हॉस्पिटल के आंकड़े इसमें जोड़े जाएं हालात चिंताजनक बनते जा रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.