HANDICRAFT FAIR---कोरोना: इपीसीएच का दिल्ली हैण्डीक्राफ्ट फेयर स्थगित
जोधपुरPublished: Jan 11, 2022 10:53:40 pm
- 2 से 6 मार्च तक प्रस्तावित था फेयर
- जोधपुर से 450 से अधिक निर्यातक लेते है भाग


HANDICRAFT FAIR---कोरोना: इपीसीएच का दिल्ली हैण्डीक्राफ्ट फेयर स्थगित
जोधपुर।
विश्वभर में फैले कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर का असर देश के सबसे बड़े हैण्डीक्राफ्ट फेयर पर भी नजर आ रहा है। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट्स (इपीसीएच) की ओर से ग्रेटर नोएडा में 2 से 6 मार्च तक प्रस्तावित 53वां दिल्ली फेयर स्प्रिंग स्थगित कर दिया है। इपीसीएच की ओर से फेयर की अगली संभावित तिथि 30 मार्च से 3 अप्रेल तय की गई है। जोधपुर से इस फेयर में करीब 450 से अधिक निर्यातक भाग लेते है, जहां निर्यातकों को विभिन्न देशों से करोड़ों रुपयो के ऑर्डस मिलते है। गत वर्ष अक्टूबर में हुए फेयर में कोरोना की वजह से कम निर्यातकों ने भाग लिया था। इस बार भी, कोरोना की वजह से तुलनात्मक रूप से कम निर्यातकों के भाग लेने की संभावना है। निर्यातकों के मन में संशय है कि विदेशों से कितने ग्राहक आएंगे और इस मार्च तक कोरोना की स्थिति क्या रहती है।
------
रिटर्न प्रस्तुत करने की तिथि 15 मार्च तक बढ़ी
केन्द्र सरकार ने ऑडिट प्रस्तुत करने की तिथि 15 फ रवरी व रिटर्न भरने की तिथि 15 फ रवरी से 15 मार्च तक बढ़ाई है। मरुधरा टेक्स बार ऑफ वेस्टर्न राजस्थान के पीएम चौपड़ा ने बताया कि केन्द्रीय वित्तमंत्री से ऑडिट रिपोर्ट व रिटर्न प्रस्तुत करने की तिथियों को बढ़ाने की मांग की जा रही थी।
--------
शारीरिक शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन
राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ जिला शाखा जोधपुर के जिलाध्यक्ष देवेंद्रसिंह चौहान ने शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर कोरोना प्रसार को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में भी 30 जनवरी तक छात्रों के अवकाश घोषित करने की मांग की।