जोधपुर

HANDICRAFT—कोरोना: यूरोप-अमरीका के मई तक होने वाले हैण्डीक्राफ्ट फेयर रद्द

– जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट निर्यातकों में निराशा
– विदेशी फेयरों से हर साल मिलते है 500 करोड के ऑर्डर
– लकड़ी के हैण्डीक्राफ्ट उत्पादों के निर्यात में जोधपुर देश मे पहले स्थान पर

जोधपुरJan 18, 2021 / 06:59 pm

Amit Dave

HANDICRAFT—कोरोना: यूरोप-अमरीका के मई तक होने वाले हैण्डीक्राफ्ट फेयर रद्द

जोधपुर।
वैश्विक कोरोना महामारी के कारण यूरोप व अमरीका में इस वर्ष मई माह तक होने वाले अधिकतर अन्तरराष्ट्रीय फेयर रद्द किए जा चुके है। इससे जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट निर्यातकों में निराशा है। निर्यातकों को हर साल यूरोप व अमरीका के अन्तरराष्ट्रीय फेयरों में भाग लेने से करीब 500 करोड़ के नए ऑडर्स मिलते है। उल्लेखनीय है लकड़ी के हैण्डीक्राफ्ट उत्पादों के निर्यात मामले में जोधपुर देश में पहले स्थान पर है।
नए स्टार्टअप्स के अवसरों पर लगा ब्रेक

विदेशों में होने वाले इन फेयरों से जोधपुर के कई नए स्टार्टअप्स को अपने निर्यात बिजनेस को निखारने का मौका भी मिलता है। इन फेयर्स में भाग लेने से वरिष्ठ व अनुभवी निर्यातकों के साथ युवा स्टार्टअप्स को निर्यात ऑर्डर मिलते है। इन फेयर्स के रद्द होने से भारत को विदेशी मुद्रा के रूप में प्राप्त होने वाली आय भी प्रभावित होगी।

ये अन्तरराष्ट्रीय फेयर हुए रद्द

– जर्मनी के कोलोंग में 20 जनवरी से होने वाला अन्तरराष्ट्रीय फर्नीचर फेयर वर्ष 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

– हनोवर शहर में मई में होने वाले डोमोटेक्स फेयर भी इस वर्ष के लिए स्थागित कर दिया गया है ।
– पेरिस में 26 मार्च से होने वाला मेंशन एण्ड ऑब्जेक्ट फेयर रद्द कर दिया गया है ।

– फ्रेंकफर्ट में फरवरी में होने वाला एंबाइते फेयर भी टाल दिया गया है ।
– दुनिया का सबसे बड़ा हैण्डीक्राफ्ट फर्नीचर फेयर हाई पोइंट, जो अमरीका में अप्रेल में होता है, इस फेयर को जून तक स्थगित कर दिया गया है।

– अमरीका के लास वेगास फेयर भी अपे्रल तक आगे बढाया गया है। इनके अलावा अनेक फेयर है, जो कोरोना के कारण रद्द हो गए है या आगे बढ़ा दिए गए है।
—–

हैण्डीक्राफ्ट निर्यातक अपने नए प्रोडक्ट डिजाइन को डिसप्ले करने के लिए पिछले वर्ष से इंतजार कर रहे है। ऐसे में निर्यातकों को नए बायर्स व नए ऑडर्स के लिए विदेशों के फि जीकल फेयर का अभी और इंतजार करना होगा।
डॉ भरत दिनेश, अध्यक्ष

जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन

—-

जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट निर्यातकों को विदेशी फेयर्स से नए ऑडर्स की उम्मीद रहती है। कोरोना की वजह से मई तक विदेशों में होने वाले फेयर्स पर ब्रेक लग गया है। इससे भारत व जोधपुर का निर्यात व्यापार प्रभावित होगा।
निर्मल भण्डारी, पूर्व अध्यक्ष

जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन

===

Home / Jodhpur / HANDICRAFT—कोरोना: यूरोप-अमरीका के मई तक होने वाले हैण्डीक्राफ्ट फेयर रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.