जोधपुर

CORONA: एक्सपोर्टर्स फैडरेशन ने दिए 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर

– महामारी से महामुकाबला

जोधपुरMay 08, 2021 / 07:48 pm

Amit Dave

CORONA: एक्सपोर्टर्स फैडरेशन ने दिए 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर

जोधपुर।
राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान में उद्यमी बढ़-चढ़कर आगे आ रहे है और कोरोना पीडि़तों के लिए सहयोग दे रहे है। इसी कड़ी में जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स फैडरेशन (जेएचईएफ ) ने कोरोना मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए 9 लाख कीमत के 10 यूनिट आक्सीजन कंसंट्रेटर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह को भेंट किए। जेएचईएफ के अध्यक्ष नरेश बोथरा ने बताया कि बोथरा इंटरनेशल के मनोज व नरेश बोथरा ने दो युनिट, राजस्थान आर्ट एण्ड क्राफ्ट के सुनिल गुप्ता ने दो यूनिट, एमसीबी एक्सपोर्ट के प्रियेश भंडारी ने दो युनिट, बसंत के गौरव जैन ने दो युनिट, आर्ट एण्ड क्राफ्ट के सुनिल संचेती ने एक युनिट व इंडियन फ र्नीचर हाउस के सागर आडवाणी ने एक युनिट आक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट करने में सहयोग दिया। ऋ षभ चौपड़ा ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जोधपुर लाने में कॉर्डिनेट किया । जेएचईएफ के संरक्षक निर्मल भंडारी व कोषाध्यक्ष राजेन्द्र बंसल ने इस सहयोग के लिए सभी का आभार जताया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.