केंद्र सरकार ने तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल को कोविड पर नजर रखने के लिए पत्र लिखा था। गनीमत हैं कि अभी कोरोना का संक्रमण हल्का है, इसलिए अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नहीं आ रही है और मृत्युदर भी दूसरी लहर के मुकाबले काफी कम है।
जोधपुर में उछाल लेकर फिर धीमा पड़ रहा कोरोनाजोधपुर में गुरुवार सुबह तक की रिपोर्ट में 14 एक्टिव केस थे। हालांकि यहां बुधवार को एक और मंगलवार को आठ कोरोना केस मिले थे। इससे पहले पांच केस भी एक साथ आ चुके हैं। हालांकि जनवरी-फरवरी के बाद से जोधपुर में कोरोना धीमा चल रहा है, लेकिन बीच में एक साथ आठ केस आने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आता दिखा। अधिकारी चिंतित इस बात को लेकर हैं कि जयपुर के बाद प्रदेश का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर है, ऐसे में वहां की तरह यहां भी एक्टिव केस में बढ़ोतरी न हो जाए।
इनका कहना हैं..... पुराने अनुभवों के मद्देनजर हम सभी को मास्क, सेनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस आदि की पालना शुरू कर देनी चाहिए। ये सब करने से बढ़ते कोरोना केसेज पर विराम लगाया जा सकता है।
- डॉ. प्रीतमसिंह सांखला, डिप्टी सीएमएचओ, जोधपुर